नई नवेली वंदे भारत स्लीपर की देखिए झलक, 2025 में करेंगे सफर
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल चेन्नई में शुरू हो गया है. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. इसका मतलब यह हुआ कि बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों की सेवा में उपलब्ध होने वाली है. अब लोगों को ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस ट्रेन में कोच के अंदर लग्जरियस सुविधाएं हैं.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार कर रहे लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब वे जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से सफर कर पाएंगे. क्योंकि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार हो गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की तस्वीर जारी की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लोडेड सिमुलेशन ट्रायल के लिए आईसीएफ चेन्नई के लिए रवाना किया गया. इसका मतलब यह हुआ है कि ट्रायल के बाद जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों की सेवा में उपलब्ध होने वाली है.
दरअसल, राजधानी और दुरंतों के तर्ज पर केंद्र सरकार ने वंदे भारत ट्रेन को ल़़ॉन्च किया था. यह एक प्रीमियम क्लास की चेयर कार ट्रेन है. लेकिन यात्रियों की मांग पर सरकार ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लाने का फैसला किया. खास बात यह है कि स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन को लंबी दूरी के लिए चलाया जाएगा. इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. बाद में इसकी गति और बढ़ाई जाएगी. ऐसे वंदे भारत का स्लीपर कोच देखने में काफी लग्जरियस है.
कोच के अंदर होंगी ऐसी सुविधाएं
कहा जा रहा है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रीमियम राजधानी की तुलना में काफी बेहतर है. इसमें सफर करने के बाद यात्रियों को लग्जरियस फिल होगा. यह ट्रेन स्लीपर कोच के साथ हाई ऐवरेज स्पीड के साथ दौड़ने में सक्षम है. अगर वंदे भारत स्लीपर कोच की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें कवच तकनीक का इंस्टॉलेशन किया गया है. ट्रेन के रफ्तार पकड़ने पर यात्रियों को झटके महसूस न हो इसके लिए स्लीपर कोच को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से कोच में कैमरे भी लगाए गए हैं. खास बात यह है कि ड्राइविंग कोच में विकलांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं. कोच के अंदर ऑटोमैटिक दरवाजे भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- ITC ने होटल बिजनेस के डीमर्जर के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, जानें- कंपनी ने क्या बनाया है प्लान
कहां से कहां तक चलाए जाने की है उम्मीद
वंदे भारत स्पीलर ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिसमें 11 3 AC कोच , 4 2 AC कोच और एक फर्स्ट AC कोच होंगे. साथ ही ट्रेन में एडवांस कपलिंग की गई है, ताकि यात्रियों को कम से कम झटे महसूस हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शुरुआत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को जम्मू कश्मीर तक चलाया जा सकता है. इसके बाद दिल्ली से चेन्नई, पटना और मुंबई के लिए भी चलाए जाने की उम्मीद है. इसके थर्ड AC का किराया करीब 2 हजार रुपये से शुरू हो होगा. जबकि सेकंड AC के लिए आपको 2500 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. फर्स्ट AC का किराया 3 हजार हो सकता है.
ये भी पढ़ें- सेल्फ मेड अरबपतियों में Zepto और Zomato ने मारी बाजी, लेकिन शेर निकला 69 साल का ये शख्स
Latest Stories
Bihar Assembly Election Live Updates: महुआ से तेजप्रताप पीछे, मोकामा से अनंत सिंह आगे; जानें दूसरी VIP सीटों का हाल
Bihar Election Results: सत्ता की धड़कन समझती हैं यें 6 सीटें, बताती हैं बिहार में किसकी बनेगी सरकार
किसका होगा बिहार… आज तस्वीर हो जाएगी साफ, काउंटिंग शुरू, 243 सीटों पर वोटों की गिनती
Jewar Airport की जल्द होगी शुरुआत, कंस्ट्रक्शन कंपनी Tata Projects ने दी जानकारी; DGCA क्लीयरेंस मिलते ही भरेंगी उड़ान
