कब शुरू हुआ PAN Card, क्या था इसका पुराना नाम,क्यों इस महिला को इनकम टैक्स करता है सलाम

PAN 2.0 को सरकार ने सोमवार, 25 नवंबर को मंजूरी दे दी है. नए पैन कार्ड को क्यूआर कोड के साथ अपग्रेड किया जाएगा. इसी कड़ी में आईए जानते है कि भारत में PAN कार्ड की शुरुआत कब हुई थी.

भारत में कब शुरू हुआ PAN Card Image Credit: Money 9

PAN कार्ड इन दिनों खूब चर्चा में है. इसके चर्चा में रहने का कारण PAN 2.0 है. दरअसल, PAN 2.0 को सरकार ने सोमवार, 25 नवंबर को मंजूरी दे दी है. नए पैन कार्ड को क्यूआर कोड के साथ अपग्रेड किया जाएगा. इसी कड़ी में आईए जानते है कि भारत में PAN कार्ड की शुरुआत कब हुई थी. इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि पैन कार्ड के 10 अंकों का क्या मतलब है?

Who introduced PAN in India?

पैन को भारत सरकार द्वारा साल 1972 में लाया गया था. बाद में इसे 1961 के आयकर अधिनियम की धारा 139ए के अंतर्गत कानूनी रुप दे दिया था. अपने शुरुआती दौर में पैन कार्ड ऑप्शनल था और 1976 में सभी करदाताओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया था. पैन कार्ड शुरू करने से पहले, टैक्स पेयर को एक GIR नंबर अलॉट किया जाता था. यह एक मैनुअल सिस्टम था. हालांकि, यह आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर यूनिक नहीं था. इसलिए, गलतियों का एक बड़ा जोखिम था. साथ ही tax assessment के दौरान गलत पहचान की भी कई घटनाएं होती थीं.

ये भी पढ़े: अडानी का क्या था पहला बिजनेस… कहां से मिले थे 5 लाख, जानें कैसे देने लेगे अंबानी को टक्कर

Who is the youngest PAN card holder?

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे की जब पैन कार्ड अलॉट हुआ था तब उस बच्ची की उम्र महज 5 दिन था. इस बच्ची का नाम आशी है. यह बच्ची बिहार के मुंगेर की है. जन्म के पांच दिन बाद ही आशी देश की सबसे कम उम्र की पैन कार्ड होल्डर बन गई थी. आपको बता दें कि आशी का जन्म 21 फरवरी को कुमार सजल और स्मृति सिन्हा के घर हुआ था. इसके बाद उन्हें 26 फरवरी को पैन कार्ड अलॉट कर दिया गया था. इससे पहले जयपुर के आर्यन चौधरी के नाम सबसे कम उम्र में पैन कार्ड बनवाने का रिकॉर्ड था. उन्होंने महज 7 दिन की उम्र में पैन कार्ड बनवाया था.

सबसे पुराना पैन कार्ड होल्डर कौन है!

भारत की सबसे बुजुर्ग पैन कार्ड होल्डर 120 वर्षीय गिरिजा देवी है. हालांकि उनका निधन हो चुका है. सभी लोग प्यार से ‘दादी’ कहते थे. गिरिजा देवी के पैन कार्ड पर उनके जन्म का साल 1903 दर्ज है. आयकर विभाग ने उन्हें देश की सबसे बुजुर्ग करदाता माना है. इसके लिए आयकर विभाग ने उन्हें साल 2020 में सम्मानित भी किया था.

What is PAN card 10 digit meaning?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन नंबर को एक प्रक्रिया के जरिए तैयार करता है. पैन कार्ड के 10 अंको में अल्फाबेट और न्यूमेरिकल डिजिट दोनों होता है. इसमें पहले तीन कैरेक्टर अल्फाबेटिकल होते हैं. वहीं चौथा अल्फाबेट आपको यह बताता है कि आप किस कैटेगरी में है. यदि आपका चौथा कैरेक्टर P है तो आपका पैन कार्ड इंडिविजुअल हैं. वहीं 5वां कैरेक्टर उनके सरनेम का पहला लेटर होता है. ऐसे में आइए समझते है कि बाकी अन्य लेटर का क्या मतलब होता है.

A – एशोशियसन ऑफ पर्सन
B – बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स
C – कंपनी
F – फर्म्स
G – गवर्नमेंट
H – हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली
L – लोकल अथॉरिटी
J – आर्टिफिशियल ज्यूडिशियल पर्सन
P – इंडिविजुअल
T – एशोशियसन ऑफ परसन फॉर अ ट्रस्ट

Uses of Pan Card

पैन कार्ड का उपयोग कई महत्वपूर्ण वित्तीय और टैक्स संबंधी कामों में होता है. Direct Tax के पेमेंट के समय पैन नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करना होता है. ITR दाखिल करते समय पैन की जानकारी शामिल करनी होती है. किसी बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करते समय भी पैन की जानकारी देना जरूरी होता है. इसके अलावा, कई लेनदेन में भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. 5 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत की संपत्ति (अचल संपत्ति) की खरीद या बिक्री, दोपहिया वाहन के अलावा किसी अन्य वाहन की खरीद या बिक्री आदि में इसकी जरूरत पड़ती है.

क्या है PAN 2.0

भारत सरकार अब नया पैन कार्ड लाने की तैयारी में है. इसमें एक लेटेस्ट पोर्टल है, जहां पैन और टीएएन से जुड़ी सभी एक जगह पर मौजूद होंगी. इसमें आवेदन और रजिस्ट्रेशन आदि जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. यह पूरी तरीके से पेपरलेस होगी. इसके लिए डेडिकेटेड कॉल सेंटर और हेल्पडेस्क भी होगा. 

ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत