भारत में कब चलता है जासूसी का केस, जानें कितनी मिलती है सजा, कौन सी गलती पड़ती है भारी

भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी को लीक करना अब गंभीर अपराध माना जाता है. ज्योति मल्होत्रा केस के बहाने जासूसी से जुड़े भारत में क्या नियम कानून है और साथ ही सजा प्रावधान क्या है वह समझते हैं. जानें किन गतिविधियों को जासूसी माना जाता है, किन धाराओं में कार्रवाई होती है, और जांच एजेंसियां कैसे काम करती हैं.

भारत में जासूसी को लेकर क्या हैं निमय कानून? Image Credit: @Money9live

What are Laws Related to Spying in India: भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी सूचनाओं को लीक करना अब पहले से कहीं ज्यादा गंभीर अपराध माना जा रहा है. देश में जासूसी को लेकर कानूनी कार्रवाई “आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923” और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत की जाती है. हाल ही में हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी का आरोप लगा है. उसके बाद उन्हें हिसार में गिरफ्तार कर लिया गया है. मल्होत्रा के साथ उनके कुछ साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे इतर सरकार ने हाल में कई मामलों में सख्ती दिखाते हुए इस दिशा में कड़ा रुख अपनाया है. ऐसे में एक आम सवाल उठता है कि असल में जासूसी के तहत किन गतिविधियों को शामिल किया जाता है. किन एक्शन के आधार पर कोई जासूसी कानून के अंतर्गत आ सकती है. उसके बात उसपर क्या आरोप लगेंगे. इन सभी बिंदुओं को विस्तार में समझाते हैं.

क्या होती है जासूसी?

जासूसी का मतलब है भारत की सुरक्षा, सैन्य ठिकानों या गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी को अवैध रूप से प्राप्त करना और उसे दुश्मन देश या गैर-अधिकृत व्यक्ति को सौंपना. इसमें साइबर माध्यम से जानकारी चुराना, प्रतिबंधित क्षेत्रों में घुसपैठ करना या किसी खुफिया संस्था के साथ संपर्क रखना शामिल हो सकता है. क्योंकि यह किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालता है. भारत में जासूसी को एक गंभीर अपराध माना जाता है. मल्होत्रा वाले मामले में आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी कर रही थी. हालांकि फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है और उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

कब लग सकता है जासूसी का आरोप?

क्या है भारत में जासूसी के नियम-कानून?

अब सवाल कि इसको लेकर भारत में कानूनी कार्रवाई क्या है. सरकार इस तरह की गतिविधियों पर Official Secrets Act, 1923 और IPC की धाराओं 121, 121A, और 124A के तहत कार्यवाही करती है. हालांकि अब ये तमाम प्रावधान भारतीय न्याय संहिता में शामिल हो गए हैं. इसके तहत दोषी पाए जाने पर 3 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 के अंतर्गत भी इसके लिए कानून और सजाए हैं. भारतीय कानून संहिता की धारा 152 के तहत भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाली गतिविधियों को कवर करती है. इसमें जासूसी जैसी गतिविधियां भी शामिल हो सकती हैं. क्योंकि इससे भी देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता पर आंच आ सकती है.  

जांच एजेंसियां और उनके नियम-कानून

इन मामलों की जांच केंद्रीय खुफिया एजेंसी (IB), रॉ (RAW), सैन्य खुफिया इकाइयां और साइबर सुरक्षा टीमें करती हैं. गिरफ्तारी के लिए पुख्ता सबूत जरूरी होते हैं. उसी के आधार पर ये तमाम जांच एजेंसियां आरोपी को गिरफ्तार कर सबूत इकठ्ठा करती है. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाता है. अगर आरोप साबित हो जाते हैं तो तय कानून और धाराओं के अंतर्गत उन्हें सजा दी जाती है. इसको लेकर एक केस डिप्लोमैटिक एक्शन का भी है. अगर जासूस किसी दूसरे देश का है, उस मामले में भारत को कई तरह की डिप्लोमैटिक नियमों का भी पालन करना होता है. कई बार इनको लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत की स्थिति भी बनती है.

ये भी पढ़ें- भारत-पाक युद्ध में चीन की लाइव टेस्टिंग हुई फेल, जानें रडार से लेकर दूसरे घातक हथियार में कैसे फ्लॉप हुआ ड्रैगन

Latest Stories

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक तस्वीर ने खोल दी सारी पोल, इस नाम ने बढ़ा दी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता

पूर्वोत्तर का रेल सफर होगा और दिलचस्प, दिल्ली से डायरेक्ट आइजोल ले जाएगी रेलवे; जल्द शुरू होगी यात्रा

कहां छिपा है हाफिज सईद, आपरेशन सिंदूर में तबाह हुआ मुरीदके हेडक्वार्टर, जानें कहां दिखी आखिरी लोकेशन

300 गाड़ियों का कारवां… डल झील से पहलगाम तक रोड शो ने आतंकियों के तोड़े हौसले

प्रोस्टेट कैंसर क्या है? पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी आ चुके हैं इसकी चपेट में, जानें कितना रिस्की

DC को रौंदकर गुजरात टाइटंस ने की प्लेऑफ में एंट्री, साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी