कहां छिपा है हाफिज सईद, आपरेशन सिंदूर में तबाह हुआ मुरीदके हेडक्वार्टर, जानें कहां दिखी आखिरी लोकेशन
कंगाली में डूबा पाकिस्तान की सरजमीं पर आज भी दो दर्जन से ज्यादा आतंकवादी सरगना जिंदा है जो भारत के खिलाफ साजिशें रच रहे हैं. इसी में से एक है हाफिज सईद. हाफिज मोहम्मद सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और वर्तमान में जमात-उद-दावा को भी हैंडल करता है.
Hafiz Saeed: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भले ही भारत ने कई आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक कर आतंक के आकाओं पर बड़ा प्रहार किया है. लेकिन कंगाली में डूबा पाकिस्तान की सरजमीं पर आज भी दो दर्जन से ज्यादा आतंकवादी सरगना जिंदा है जो भारत के खिलाफ साजिशें रच रहे हैं. इसी में से एक है हाफिज सईद. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया.
ये ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के थे. इनमें मरकज तैबा, मुरीदके (हाफिज सईद का हेडक्वार्टर) भी शामिल था. इस ऑपरेशन में 70-100 आतंकवादी मारे गए. हालांकि, इस जवाबी हमले में हाफिज सईद बाल-बाल बच गया. ऐसे में आइए जानते हैं कि 70 करोड़ रुपये का इनामी आतंकी कहां छिपा है? आखिरी बार इसे कहां देखा गया था.
कौन है हाफिज सईद?
हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है और अब जमात-उद-दावा से जुड़ा है. ये दोनों आतंकी संगठन है. साल 2001 में अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित किया तो पाकिस्तान ने उस पर बैन लगा दिया. इसके बाद हाफिज ने जमात-उद-दावा बनाया, लेकिन वो इससे इनकार करता है.
किन हमलों में शामिल रहा?
भारत में हुए साल 2003, 2005 और 2008 के आतंकी हमलों में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था. मुंबई हमले और भारतीय संसद पर हमले में भी इसकी भूमिका थी. भारत ने हाफिज सईद के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. उस पर 70 करोड़ रुपये का इनाम है.
साल | अपराध/घटना | डिटेल |
---|---|---|
1980 के दशक | आतंकी गतिविधियों की शुरुआत | अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ जिहाद में शामिल हुआ. यहीं से आतंकवाद की शुरुआत की. |
1987 | लश्कर-ए-तैयबा की स्थापना | लश्कर-ए-तैयबा (LeT) बनाया. इसका मकसद भारत में इस्लामिक शासन और कश्मीर को “आजाद” करना था. |
2001 | भारतीय संसद पर हमला | दिल्ली में संसद पर आतंकी हमला, जिसमें कई लोग मारे गए. |
2006 | मुंबई ट्रेन धमाके | मुंबई में लोकल ट्रेनों में सिलसिलेवार बम धमाके. इस दौरान 200 से ज्यादा लोग मारे गए. |
2008 | 26/11 मुंबई हमला | मुंबई में ताजमहल,ओबेरॉय,ट्राइडेंट होटल और अन्य स्थानों पर हमला. 166 लोग मारे गए. |
कहां छिपा है हाफिज सईद?
हाफिज सईद आमतौर पर लोगों के सामने नहीं आता. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वो लाहौर में एक आम रिहायशी इलाके में छिपा है. पाकिस्तानी सरकार ने उसकी सिक्योरिटी के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. वो शहर के बीचों-बीच रहता है. जहां कोई सोच भी नहीं सकता कि एक आतंकी वहां होगा. संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, रूस, ऑस्ट्रेलिया और 40 से ज्यादा देशों ने उसे आतंकी घोषित किया. इंटरपोल ने साल 2009 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया. हाफिज सईद सैकड़ों बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार है.
हाफिज का मुख्यालय और ट्रेनिंग सेंटर तबाह
लश्कर के आतंकी अबु कताल 15 मार्च 2025 को पाकिस्तान में मारा गया. वहीं रियाज अहमद को भी 8 सितंबर 2023 को PoK में मारा गया. इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद शामिल है. 7 मई 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. ये ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के थे. इनमें मरकज तैबा, मुरीदके (हाफिज सईद का मुख्य ठिकाना) भी शामिल था. इस ऑपरेशन में 70-100 आतंकी मारे गए.
पाकिस्तान सरकार फिर बना रही आतंकी ठिकानों की इमारतें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान अब मुरीदके में दोबारा आतंकी ठिकाने बना रहा है, जहां भारत ने हमला किया था. पाकिस्तानी सरकार ने हमले में घायल लोगों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. पाकिस्तानी सेना और पंजाब पुलिस के लोग आतंकियों के जनाजे में भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप की ये छुपा रुस्तम कंपनी देगी डिविडेंड! रिकॉर्ड डेट भी तय, शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न