Google I/O 2025: iPhone 16, Android XR, स्मार्ट चश्में इवेंट में होगा और भी होगा बहुत कुछ

गूगल का सालाना इवेंट एक बार फिर नई टेक्नोलॉजी की झलक दिखाने को तैयार है. दुनिया की निगाहें इस बार कुछ ऐसे एलानों पर टिकी हैं, जो रोजमर्रा की तकनीकी जिंदगी को पूरी तरह बदल सकते हैं. कौन सी इनोवेशन बनेंगी सुर्खियां? जानिए इस बार क्या खास है गूगल की झोली में.

गूगल I/O

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार Google एक बार फिर अपने वार्षिक डेवलपर सम्मेलन Google I/O आयोजित कर रहा है. 20 मई से कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में दो दिवसीय आयोजन शुरू होगा, जिसे दुनियाभर में लाखों दर्शक यूट्यूब पर लाइव देख सकेंगे. इस बार भी मंच पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की गूंज सबसे ज्यादा सुनाई देने वाली है, लेकिन साथ ही Android 16, Gemini 2.5, और Google का बहुप्रतीक्षित Android XR हेडसेट भी सुर्खियों में रहेगा.

Android 16 के अलावा और क्या होगा?

Google I/O 2025 के सबसे अहम एलान में से एक Android 16 होने की उम्मीद है. नए अपडेट में बेहतर वॉल्यूम कंट्रोल, एक्सेसिबिलिटी फीचर्स, सिक्योरिटी के लिए एडवांस्ड प्रोटेक्शन मोड और हेल्थ कनेक्ट जैसे प्लेटफॉर्म में सुधार शामिल हो सकते हैं, जिससे फिटनेस ट्रैकिंग और मेडिकल रिकॉर्ड शेयरिंग पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी.

पिछले साल की तरह इस बार भी AI पूरी तरह से केंद्र में रहेगा. Google ने पिछले साल Gemini 1.5 सीरीज पेश की थी और इस बार Gemini 2.5 Pro या Ultra लॉन्च हो सकता है, जो reasoning और डेवलपर्स के लिए AI टूल्स में बड़े सुधार लाएगा. Project Astra के ज़रिए रियल टाइम इंटरेक्टिव AI असिस्टेंट या स्मार्ट ग्लास की झलक भी देखने को मिल सकती है.

Android XR और मिक्स्ड रियलिटी की झलक

Google और Samsung की साझेदारी में विकसित Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम इस साल का सबसे बड़ा सरप्राइज हो सकता है. यह मेटा और एप्पल के वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के मकसद से लाया जा रहा है और Samsung के Project Moohan हेडसेट से इसका पहला परिचय हो सकता है.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की दिग्गज ‘Vodafone’ भारत में फेल! 18 साल में ये गलतियां पड़ी भारी, 20 करोड़ कस्टमर उठाएंगे नुकसान?

Workspace, Gmail और Chrome जैसे लोकप्रिय गूगल टूल्स में भी AI-संचालित फीचर्स की घोषणा हो सकती है. साथ ही, Project Mariner जैसे नए AI एजेंट्स को भी लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे संभव हैं. Google I/O 2025 एक बार फिर यह साबित करने जा रहा है कि तकनीक की दिशा अब AI से होकर ही गुजरती है — और Google उस रास्ते का सबसे बड़ा मार्गदर्शक बना हुआ है.