कहां है बहावलपुर, पाक या POK; जानें किस नदी के किनारे है बसा
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है, जिसमें बहावलपुर ज्यादा चर्चा में है क्योंकि यहीं जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्यालय है. कहां है बहावलपुर, किस नदी के पास है और भारत की सीमा से कितना दूर है...यही सह जानते हैं.

Where is Bahawalpur: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में 6 मई की देर रात को पाकिस्तान और POK में 9 ठिकानों को निशाना बनाया है. इन 9 ठिकानों में बहावलपुर, कोटली, मुरीदके, चाक अमरु, भिंबर, गुलपुर, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में दो स्थान. इनमें से एक बहावलपुर खास तौर पर चर्चा में है. लेकिन बहावलपुर है कहां? पाकिस्तान या POK में? किस नदी के किनारे बसा है? और यहां स्ट्राइक क्यों हुई?

कहां है बहावलपुर?
बहावलपुर POK में नहीं बल्कि पाकिस्तान में है. ये भारत की सीमा से लगभग 80 से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
बहावलपुर पाकिस्तान के दक्षिणी पंजाब में स्थित है और इसे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मुख्यालय यानी मुख्य ठिकाना है. जैश एक आतंकवादी संगठन है, जिसकी अगुवाई मसूद अजहर करता है. ये वही संगठन है जो भारत में कई बड़े आतंकी हमलों से जुड़ा रहा है, जैसे 2001 का संसद हमला और 2019 का पुलवामा हमला.
बहावलपुर पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर है, यह लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर है. यहां स्थित जैश के ऑपरेशनल बेस को जामिया मस्जिद मरकज सुभान अल्लाह के नाम से भी जाना जाता है.
भारत की कार्रवाई में यह मस्जिद भी निशाने पर रही. बताया जाता है कि यह कैंपस 18 एकड़ में फैला हुआ है और जैश की भर्ती, फंड जुटाने और कट्टर सोच फैलाने का केंद्र है.
किस नदी के किनारे बसा है बहावलपुर?
बहावलपुर सतलुज नदी के पास स्थित है और चोलिस्तान रेगिस्तान के करीब भी है.
यह भी पढ़ें: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद स्कूल, बैंक, ऑफिस खुले हैं या बंद; हवाई यात्रियों के लिए जरूरी सूचना- जानें सबकी डिटेल
बहावलपुर में ही पैदा हुआ मसूद अजहर
जैश का संस्थापक मसूद अजहर भी बहावलपुर का ही रहने वाला है. जैश का यह कैंप पाकिस्तानी सेना की 31वीं कोर के मुख्यालय, यानी एक बड़े सैन्य छावनी क्षेत्र के बिलकुल पास है.
Latest Stories

लोग जिसे कहते हैं अंधविश्वास… वो मेरे लिए भरोसा, News9 Global Summit में एकता कपूर ने की संघर्ष, जिंदगी और करियर पर बात

बदल गया राहुल गांधी का आशियाना, यहां हुए शिफ्ट; क्यों खास है यह बंगला

भारत बना रहा अपना Iron Dome और S-500 से भी धांसू एयर डिफेंस सिस्टम, DRDO प्रमुख ने बताया प्लान
