अंबानी- अदाणी नहीं, इनके पास है सबसे अधिक जमीन…सुनकर हिल जाएंगे

भारत के एक राज्य का क्षेत्रफल किसी छोटे देशों से भी अधिक है. ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर भारत में सबसे अधिक जमीन किसके पास है. GLIS (Government Land Information System) के अनुसार, भारत में सबसे अधिक जमीन भारत सरकार है. भारत सरकार के पास तकरीबन 15,531 वर्ग किलोमीटर जमीन है.

भारत में किसके पास हैं सबसे अधिक जमीन Image Credit: Money 9

सोने की चिड़िया कहे जाने वाली भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,267 वर्ग किलोमीटर है. भारत के एक राज्य का क्षेत्रफल किसी छोटे देशों से भी अधिक है. ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर भारत में सबसे अधिक जमीन किसके पास है. आईए जानते है.

भारत सरकार के पास है सबसे अधिक जमीन

GLIS (Government Land Information System) के अनुसार, भारत में सबसे अधिक जमीन भारत सरकार के पास है. भारत सरकार के पास तकरीबन 15,531 वर्ग किलोमीटर जमीन है. इन जमीनों का मालिकाना हक अलग-अलग मंत्रालय के पास है. इन मंत्रालयों में सबसे अधिक जमीन रेलवे के पास है. भारतीय रेलवे के पास 2926.6 स्क्वायर किलोमीटर जमीन है.

दुसरे स्थान पर रक्षा मंत्रालय (सेना) है. भारतीय सेना के पास तकरीबन 2580.92 स्क्वायर किलोमीटर जमीन है. वहीं तीसरें नंबर पर कोयला मंत्रालय आता है. जिसके पास भी कुल जमीन 2580.92 स्क्वायर किलोमीटर है. चौथे नंबर पर ऊर्जा मंत्रालय जिसके पास 1806.69 स्क्वायर किलोमीटर जमीन है.

कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया

अभी हमने पढ़ा की भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालय के पास कितनी जमीन है. भारत सरकार के बाद किसी के सबसे अधिक जमीन है तो वो है कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया. इस चर्च के पास भारत में कई स्कूल, कॉलेज और अस्पताल है. कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया की सारी जमीन 1972 के इंडियन चर्च एक्ट के बाद आईं. इस एक्ट की नींव ब्रिटिश सरकार ने रखी थी.

वक्फ बोर्ड

देश में भारत सरकार और कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया के बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक जमीन वक्फ बोर्ड के पास है. वक्फ बोर्ड के पास देश में मस्जिद, मदरसा, कब्रगाह है.वक्फ बोर्ड के पास तकरीबन 6 लाख से अधिक अचल संपत्तियां हैं.