क्या हेल्थ बीमा खरीदने की है तैयारी? कैसे चुनें सही कवरेज- ध्यान में रखें ये 9 बातें
यह पता लगाना कि आपको वास्तव में कितने स्वास्थ्य बीमा की जरूरत है, तो आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन अगर आप ये जान लेंगे तो आपकी हेल्थ और जेब का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा.

हेल्थ बीमा, जो आज भी कई लोगों के पास नहीं है. और जो लेना चाहते हैं क्या वो ये जानते हैं कि आपको कितने का हेल्थ बीमा जरूरी होता है? इसके लिए जरूरी है अपनी हेल्थ का जायजा लेने की, फाइनेंशियल स्थिति आंकने की, उम्र, लाइउस्टाइल और परिवार की जरूरतों को देखने की, चलिए आसान भाषा में विस्तार में बताते हैं.
कैसी है आपका स्वास्थ्य?
सबसे पहले अपनी हेल्थ कंडीशन देखें. अगर आप युवा हैं, स्वस्थ हैं तो बेसिक प्लान से काम चल जाएगा. लेकिन कोई बड़ी बीमार पाल रखें हैं या स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ने की आशंका है तो आपको अच्छे कवरेज की जरूरत पड़ेगी.
बीमारी कौनसी?
क्या कोई डाइबिटिज, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां हैं जिसमें लंबे समय तक दवाइयां चलती रहती हैं?
मेडिकल हिस्ट्री?
कोई ऐसी बीमारी है पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है? जैसे हार्ट की बीमारी या कैंसर, क्योंकि इससे आपको बड़ा हेल्थ कवरेज लेने की जरूरत होती है.
क्या किसी ट्रीटमेंट की प्लानिंग है?
जैसे क्या घर में किसी की डीलिवरी होनी है? किसी को सर्डरी की जरूरत है? क्या आप कान का ऑपरेशन करवाने की सोच रहे हैं?
अब अपनी माली हालत परख लें
हेल्थ कवरेज स्वास्थ्य इमरजेंसी में तो काम आता ही है साथ ही आपका बड़ा खर्चा होने से भी बचाता है.
अब पूरा गणित जानिए
क्या आप हर महीने अच्छा प्रीमियम भरने की हालत में हैं? या कम प्रीमियम भर कर स्वास्थ्य इमरजेंसी के दौरान कुछ पैसा जेब से लगाने में सक्षम हैं.
जो कुछ भी जेब से लगाएंगे तो ये भी कैलकुलेट कर लें कि कितना जेब से लगा सकते हैं?
अगर आपने इमरजेंसी फंड नहीं बनाया है तो थोड़ा बड़ा कवरेज चुनें.
उम्र और लाइफस्टाइल
उम्र और लाइफ स्टाइल पता होनी चाहिए. क्योंकि अगर आप युवा हैं तो आपको कम कवरेज वाला प्लान चाहिए लेकिन अगर आपकी लाइफस्टाइल आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तो एक युवा को भी अच्छा कवरेज चाहिए होगा.
आपकी लाइफस्टाइल कैसी है, क्या आप रेगुलर स्पोर्ट्स से जुड़े हैं तो आपको अच्छा कवरेज लगेगा. अगर आप शराब, सिगरेट का सेवन करते हैं तो भी ज्यादा कवरेज लगेगा. आप लाइफ के किस पड़ाव पर हैं. क्या आपने अभी करियर शुरू किया है? क्या आप फैमिली शुरू कर रहे हैं? क्या आप रिटयरमेंट के करीब हैं? हर स्टेज के लिए अलग प्लान की जरूरत पड़ती है.
फैमिली इंश्योरेंस
अगर आप परिवार के लिए प्लान ले रहे हैं तो देख लें आपके परिवार की कैसी जरूरतें हैं. जैसे क्या किसी सदस्य को बार बार अस्पताल ले जाना पड़ता है? क्या डेंटल केयर वाला कोई सदस्य है? क्या कोई बूढ़ा है? सारे फैक्टर्स देख लें.
परिवार के सदस्यों की क्या क्या मेडिकल जरूरतें हैं? क्या आप बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं?
बीमा के प्लान भी समझ लीजिए
एक होता है बेसिक बीमा प्लान जिसमें अगर आप किसी वजह से अस्पताल में भर्ती होते हैं तो उसका खर्च या सर्जरी लेकिन रोजोना अस्पताल जाते हैं तो उसका खर्च शायद नहीं होता.
कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज में कई सारी चीजें शामिल होती हैं, जैसे रेगुल डॉक्टर के पास जाने का खर्च, बाकी अस्पताल से जुड़े खर्च शामिल होते हैं.
गंभीर बीमारी को लेकर बीमा कवरेज, अगर आप कोई खास बीमार से ग्रसित हैं जैसे कैंसर या दिल की बीमारी तो इसका खर्च इसमें शामिल होता है.
फैमिली फ्लोटर, इसमें पूरे परिवार के लिए प्लान सामिल होता है, किसी भी परिवार के सदस्य का खर्च ये प्लान उठाता है.
Latest Stories

बढ़ते मेडिकल खर्च की रफ्तार में आपका हेल्थ कवर कितना मजबूत?

Tesla India: Liberty और ACKO से मिलेगा Model Y को इंश्योरेंस कवर, जानें डिटेल्स

सबसे अधिक इन 5 वजहों से कैंसिल होता है टर्म इंश्योरेंस क्लेम, आपकी छोटी सी भूल डूबा देती है सारा पैसा
