
LIC Bima Sakhi Yojna: 2 लाख महिलाओं का जीवन बदल रही योजना, कैसे होती है कमाई?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा शुरू की गई बीमा सखी योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अनोखी पहल है. इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की महिलाएं भाग ले सकती हैं. खास बात यह है कि 10वीं पास महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकें. योजना के अंतर्गत चयनित महिलाओं को LIC एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बीमा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाती है, जिससे वे ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवाएं प्रदान कर सकें. इसके अलावा, LIC इन महिलाओं को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराता है, ताकि वे अपनी गतिविधियों को सुचारू रूप से चला सकें और अपनी आय का स्रोत विकसित कर सकें. बीमा सखी योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनका योगदान बढ़ाना और बीमा जागरूकता को गांव-गांव तक पहुंचाना है. यह योजना न केवल महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर है, बल्कि उन्हें समाज में एक सशक्त पहचान दिलाने का भी माध्यम है.
More Videos

Convertible Term Plan: वक्त के साथ कैसे बदलें जरूरत के हिसाब से लाइफ इंश्योरेंस!

Robotic Surgery अब आम लोगों की पहुंच में? FICCI की नई पहल

Multi-Year Health Insurance: Medical Inflation से बचाएगा ये प्लान, ज्यादा प्रीमियम देने की टेंशन नहीं!
