Cashless Treatment: इन हेल्‍थ इंश्योरेंस के पॉल‍िसीहोल्‍डर्स को होगा नुकसान, नहीं म‍िलेगा कैशलेस इलाज!

अगर आपके पास Bajaj Allianz की Health Insurance पॉलिसी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. 1 सितंबर 2025 से लाखों पॉलिसीधारकों को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि देश की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनी Bajaj Allianz और देशभर के कई नामी अस्पतालों के बीच विवाद बढ़ गया है. इस विवाद का सीधा असर पॉलिसीहोल्डर्स पर पड़ेगा, क्योंकि अब उन्हें कई बड़े अस्पतालों में Cashless Treatment सुविधा नहीं मिलेगी. इसका मतलब है कि Emergency या किसी बड़े इलाज के दौरान आपको पहले अपना खर्च खुद उठाना पड़ सकता है.

खास बात यह है कि ये विवाद बड़े अस्पताल समूहों जैसे Max Healthcare, Medanta और अन्य संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ है. पॉलिसीहोल्डर्स को सलाह दी जा रही है कि वे तुरंत अपनी पॉलिसी की शर्तें और नेटवर्क हॉस्पिटल लिस्ट चेक करें, ताकि अचानक आने वाली परेशानी से बचा जा सके. यह बदलाव Health Insurance क्षेत्र में बड़ी हलचल पैदा कर सकता है. पूरी जानकारी के लिए Money9 की यह वीडियो जरूर देखें.