LIC की हेल्थ इंश्योरेंस में एंट्री तय, CEO सिद्धार्थ मोहंती बोले- 31 मार्च को होगा बड़ा ऐलान, शेयर में उछाल

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लंबे समय से हेल्थ इंश्योरेंस में एंट्री की तैयारियों में जुटी है. अब कंपनी की यह योजना जल्द ही पूरी होने जा रही है. इसकी जानकारी कंपनी के CEO सिद्धार्थ मोहंती ने दी है. मंगलवार को उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक इस संबंध में बड़ा ऐलान किया जाएगा.

हेल्थ इंश्योरेंस के कारोबार में उतरने की तैयारी में LIC. Image Credit: Getty image

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC लंबे समय से हेल्थ इंश्योरेंस में प्रवेश की तैयारी कर रही है. इसके लिए LIC की तरफ से पिछले वर्ष योग्य भागीदार की तलाश शुरू की गई. LIC के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने मंगलवार को बताया कि एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसके संबंध में एक बड़ा ऐलान 31 मार्च, 2025 को किया जा सकता है. मोहंती ने यह जानकारी एक बिजनेस चैनल से बातचीत के दौरान देते हुए बताया कि यह कदम कंपनी के साथ ही ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.

LIC के लिए क्यों जरूरी है यह कदम?

यह कदम LIC के लिए अहम है, क्योंकि फिलहाल जीवन बीमा निगम की तरफ से पेंशन योजनाएं और निवेश-लिंक्ड बीमा प्रोडक्ट ही बेचे जाते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट नहीं है. जबकि, यह सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है. इसके अलावा इस सेक्टर में बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां मौजूद हैं. इस तरह हेल्थ इंश्योरेंस में उतरने से LIC को स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस, नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और केयर हेल्थ इंश्योरेंस जैसी स्थापित कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा.

ग्राहकों को मिलेगा फायदा

LIC के हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने से कंपनी के लिए जहां एक नया सेक्टर बिजनेस के लिए खुलेगा. वहीं, दूसरी तरफ ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा. ग्राहकों को इससे उन्हें ज्यादा विकल्प और प्रतिस्पर्धात्मक प्रीमियम दरें मिल सकती हैं. LIC की मजबूत ब्रांड छवि और व्यापक वितरण नेटवर्क की वजह से इसके हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट दूसरी कंपनियों की तुलना में ज्यादा तेजी से अधिक लोगों तक पहुंच पाएंग.

लॉन्ग टर्म के बॉन्ड भी जारी करेगी कंपनी

LIC के हेल्थ इंश्योरेंस में उतरने की योजनो के साथ मोहंंती ने बताया कि LIC की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ लंबी अवधि के बॉन्ड जारी करने पर भी चर्चा की जा रही है. यह अवधि 50 से 100 वर्षों तक हो सकती है. फिलहाल भारत में 20 से 40 वर्षों की अवधि वाले बॉन्ड जारी किए जाते हैं, लेकिन LIC की दीर्घकालिक निवेश आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लंबी अवधि के बॉन्ड की जरूरत है.

शेयर प्राइस में आई तेजी

मंगलवार 18 मार्च को LIC का शेयर तेजी में दिखा. बाजार बंद होने करीब पहले 2:46 बजे 1.61 फीसदी तेजी के साथ 757.40 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. माना जा रहा है कि LIC के हेल्थ इंश्योरेंस में उतरने से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: ‘LIC का मिलेगा बोनस करा लें KYC’, ऐसे मैसेज से बचके रहिए; कंपनी की चेतावनी- डूबेगा पैसा


Latest Stories

इंश्योरेंस को लेकर Gen-Z पहले से तैयार, रिसर्च के लिए Gen-AI पर बढ़ा भरोसा: पॉलिसीबाजार सर्वे

डॉक्टर दिखाना, टेस्ट करवाना और दवा लेना, सब कवर करेगा अब नया OPD कवर प्लान; जानें प्रीमियम और डिस्काउंट

अहमदाबाद विमान हादसे में पॉलिसी होल्डर समेत नॉमिनी तक की हो गई मौत, कैसे क्लेम सेटल करेंगी बीमा कंपनियां?

एयर इंडिया प्लेन के इंजन-पार्ट तक का मिलेगा पैसा, सबसे बड़ा इंश्योरेंस क्लेम, जानें कैसे बंटेंगे 3900 करोड़

एयर इंडिया अहमदाबाद प्‍लेन हादसा इंश्‍योरेंस कंपनियों पर पड़ेगा भारी, चुकाने होंगे 2490 करोड़

Ahmedabad plane crash: यात्रियों का कितना होता है इंश्योरेंस, जानें परिवार को कैसे मिलता है पैसा; समझ लें पूरा नियम