ACME Solar Holdings की लिस्टिंग आज, प्रॉफिट या नुकसान… पहले ही दिन क्या होगा शेयरों का हाल?

ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन अब इस आईपीओ में निवेश करे वाले लोगों के मन में एक ही सवाल घूम रहा है कि आखिर इसकी लिस्टिंग कितने रुपये के प्रीमियम पर होगी.

ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग आज. Image Credit: Getty image

ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (ACME Solar Holdings Ltd) के शेयर आज स्टॉक मार्केट में अपना डेब्यू करेंगे. बुधवार, 13 नवंबर को ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन अब इस आईपीओ में निवेश करे वाले लोगों के मन में एक ही सवाल घूम रहा है कि आखिर इसकी लिस्टिंग कितने रुपये के प्रीमियम पर होगी. यानी उन्हें पहले ही दिन कितना मुनाफा मिलेगा.

कैसी हो सकती है लिस्टिंग?

एक्सपर्ट के अनुसार, ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग फ्लैट रह सकती है. ग्रे मार्केट में ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयरों का (GMP) प्रीमियम नेगिटव हो गया है. इस वजह से कहा जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग फीकी रह सकती है. लिस्टिंग से एक दिन पहले मंगलवार, 12 नवंबर को ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का GMP -4 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अगर GMP के अनुसार, देखें तो ACME इसकी लिस्टिंग 1.38 फीसदी के नुकासान के साथ 285 रुपये पर हो सकती है.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

ACME सोलर होल्डिंग्स IPO 82,871,973 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 17,474,049 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) था. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 275-289 रुपये के प्राइस बैंड तय किया था और इसका लॉट साइज 51 शेयरों का था. ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के आईपीओ को 2.75 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

क्या करती है कंपनी?

ACME सोलर होल्डिंग्स, भारत में सोलर और पवन ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. यह कंपनी बड़े सोलर प्रोजेक्ट के निर्माण, ऑपरेशन और उनसे जुड़ी मेंटेनेंस का काम करती है. कंपनी की बिजली बेचकर कमाई करती है.

ACME सोलर होल्डिंग्स का मुकाबला अडानी ग्रीन एनर्जी से है, जो पहले से ही मार्केट में लिस्ट है. ACME के ​​पास विभिन्न रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजी का एक बड़ा पोर्टफोलियो है और यह अपनी क्षमता में विस्तार करके लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है.

Latest Stories

Euro Pratik Sales IPO का सुस्त रहा सब्सक्रिप्शन, दूसरे दिन तक 0.70 गुना सब्सक्राइब; GMP भी धड़ाम!

VMS TMT IPO: टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 840% सब्सक्रिप्शन, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग गेन का संकेत

दिवाली, धनतेरस और GST कट से सोना भरेगा उड़ान, बढ़ेगी गहनों की खरीदारी; रिपोर्ट ने बताया त्‍योहारी सीजन का आउटलुक

इस ट्रांसफार्मर कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, Adani Green से TATA Power तक हैं क्‍लाइंट, शेयर खरीद पर कर्मचारियों को मिलेगी छूट

सरिया बनाने वाली गुजरात की इस कंपनी का खुल रहा IPO, GMP में 23.23% तेजी, 2 साल में PAT में 267% का इजाफा

एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी का आज खुलेगा IPO, ₹26400 लिस्टिंग गेन का मौका, रिटेलर्स के लिए 2 लॉट खरीदना जरूरी