Afcons Infrastructure IPO पर टिकी लोगों की निगाहें, आज होगी लिस्टिंग, GMP दे रहा ये संकेत
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों की आज यानी 4 अक्टूबर को मार्केट में लिस्टिंग होगी. ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति ज्यादा बेहतर दिखाई नहीं रही है. जानकारों का मानना है शेयर के वर्तमान जीएमपी को देखते हुए इसके फ्लैट लिस्टिंग की संभावना है.

शापूरजी पल्लोनजी समूह की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों की आज यानी 4 अक्टूबर को मार्केट में लिस्टिंग होगी. ऐसे में निवेशकों की निगाहें इस पर टिकी हुई है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति ज्यादा बेहतर दिखाई नहीं रही है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक एफकॉन्स के आईपीओ का जीएमपी सोमवार को 15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता नजर आया. यह शेयर के अपने इश्यू प्राइस से 15 रुपये अधिक पर कारोबार कर रहे हैं.
जानकारों का मानना है शेयर के वर्तमान जीएमपी को देखते हुए इसके फ्लैट लिस्टिंग या मामूली बढ़त की संभावना है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह ज्यादा फायदे का सौदा साबित नहीं होने वाला है. बता दें एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ लिस्टिंग आज सुबह 10 बजे होगी. इसके शेयर बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे. एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ग्रे मार्केट में सुस्त रुख दिख रहे हैं.
क्या है प्राइस बैंड?
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹440 से ₹463 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था. इसके वर्तमान जीएमपी को देखते हुए शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹478 प्रति शेयर होने की संभावना है जो अपने आईपीओ प्राइस ₹463 प्रति शेयर से 3.24% प्रीमियम ज्यादा है. कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से ₹5,430 करोड़ जुटाए हैं. आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के मूल्य के 2.7 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और ₹4,180 करोड़ की राशि के 9.03 करोड़ शेयरों की ओएफएस पेश किए गए थे.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ को कुल 2.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था. खुदरा श्रेणी में पब्लिक इश्यू को 94% और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) श्रेणी में 3.79 गुना सब्सक्राइब किया गया. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी में सबसे ज्यादा 5.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
कब खुला था आईपीओ?
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 25 अक्टूबर को बोली लगाने के लिए खुला था, जो 29 अक्टूबर को बंद हुआ. आईपीओ आवंटन 30 अक्टूबर को फाइनल किया गया था. एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के लिए तैयार है.
Latest Stories

Urban Company ने फाइल किया DRHP, 1900 करोड़ के IPO के साथ बाजार में मचाएगी धूम!

Ather Energy IPO को पहले दिन कितना मिला सब्सक्रिप्शन? जानें- GMP और लिस्टिंग की तारीख

Ather Energy का IPO खुला, पहले घंटे में 15 फीसदी सब्सक्राइब; GMP लुढ़का
