Afcons Infrastructure में दांव लगाने को रहें तैयार, आज खुल रहा है IPO, यहां चेक करें GMP समेत ये डिटेल
शापूरजी पालोनजी की इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी Afcons Infrastructure का आईपीओ 25 अक्टूबर को बोली लगाने के लिए खुल रहा है. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का यह अच्छा मौका हो सकता है.
शेयर मार्केट से पैसा कमाने वाले निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका है. दरअसल 25 अक्टूबर यानी आज Afcons Infrastructure का आईपीओ बोली लगाने के लिए खुलने वाला है. शापूरजी पालोनजी की इस कंपनी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी क्रेज है, जिसकी झलक ग्रे मार्केट में देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर आज के ग्रे मार्केट में 76 रुपये के प्रीमियम पर नजर आ रहे हैं, जो इसके अच्छे लिस्टिंग की ओर इशारा करता है. अगर आप भी इस इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आईपीओ से जुड़ी ये खास बातें जरूर जान लें.
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 25 अक्टूबर को खुलेगा, जो 29 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹440 से ₹463 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. इसे बीएसई और एनएसई दोनों में लिस्ट किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य इस पब्लिक इश्यू से 5,430 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें नए इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल होंगे.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल होंगे, जबकि 4,180 करोड़ रुपये के ओएफएस पेश किए जाएंगे. निवेशक कम से कम एक लॉट साइज़ के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसमें 14,080 रुपये के 32 इक्विटी शेयर शामिल होंगे, जिसे बाद में मल्टीप्लाई कर सकते हैं. बता दें पेश किए गए शेयरों में से आधे योग्य संस्थागत खरीदारों या क्यूआईबी के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व होंगे.
कितना है जीएमपी?
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट में 76 रुपए के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं, ऐसे में जानकार इसके बेहतर लिस्टिंग की उम्मीद कर रहे हैं. चूंकि आईपीओ में मौजूद शेयर की कीमत 463 रुपये है तो इसके मौजूदा जीएमपी के हिसाब से इसके 528 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है. लिहाजा इसमें 15 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
कंपनी के बारे में जरूरी बातें
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Afcons Infrastructure Limited) महाराष्ट्र की शापूरजी पलोंजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) की प्रमुख कंपनी है. आबूधाबी के मंदिर से लेकर कोलकाता के अंडरवाटर मेट्रो व दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल और जम्मू-कश्मीर का चिनाब ब्रिज सब इसी कंपनी ने बनाया है.