Flipkart, MakeMyTrip के मालिक करते हैं कंपनी में निवेश, करोड़ों के कमाई का टारगेट; जल्द IPO लाएगी कंपनी

भारत की एक एडटेक कंपनी ने कुछ ही सालों में कंपनी के फंडामेंटल को मजबूत कर लिया है. छोटे शहरों से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक अपनी पकड़ बनाने के बाद अब कंपनी एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है.

आईपीओ Image Credit: FreePik

देश की एडटेक कंपनी Winspark Innovations Learning (प्लैनेटस्पार्क की पैरेंट कंपनी) अब शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि लगातार दो साल तक मुनाफे में रहने और करीब 800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने के बाद ही वह आईपीओ (Initial Public Offering) लाएगी. कंपनी के को-फाउंडर कुनाल मलिक ने कहा कि आईपीओ का सपना कई साल से है और इसे टिकाऊ मुनाफे की बुनियाद पर ही पूरा किया जाएगा.

दो साल का मुनाफा और 800 करोड़ का राजस्व

कुनाल मलिक के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 (FY26) कंपनी का पहला मुनाफे वाला साल होगा. इसके बाद कंपनी इसी प्रदर्शन को वित्त वर्ष 2027 (FY27) में भी दोहराना चाहती है. जब कंपनी 800 करोड़ रुपये के राजस्व और दो साल की प्रॉफिट दिखा देगी, तब आईपीओ लाने का समय सही होगा.

प्लैनेटस्पार्क का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग देता है, जो बच्चों से लेकर कामकाजी पेशेवरों तक फैला है. वर्तमान में करीब 18 फीसदी लर्नर्स वर्किंग प्रोफेशनल्स हैं, जिसे अगले 1.5 साल में 30% तक ले जाने का लक्ष्य है. कंपनी की 80% कमाई भारत से और 20% कमाई विदेशी बाजारों से होती है. खास बात यह है कि इसके आधे यूजर्स टियर-2 और टियर-3 शहरों जैसे मेरठ और नागपुर से आते हैं. यहां मध्यमवर्गीय परिवार बच्चे की बेहतर रोजगार संभावना के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग को अहम मान रहे हैं.

कंपनी ट्रेनिंग में 60 फीसदी मैन बेस्ड और 40% एआई आधारित मॉडल अपनाती है. मलिक के अनुसार, केवल AI पर आधारित लर्निंग से बच्चों की रुचि कम हो सकती है, इसलिए मिक्स मॉडल अपनाना जरूरी है.

नए प्लेटफॉर्म की तैयारी

विनस्पार्क अब Winspark.ai नाम का नया प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में है, जो 0 से 15 साल तक के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स पर फोकस करेगा. कंपनी को इस वित्त वर्ष में 145-150 करोड़ रुपये का सकल राजस्व मिलने की उम्मीद है, जो पिछले साल से करीब 65-70 फीसदी ज्यादा होगा.

यह भी पढ़ें: LEAP India IPO: कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर किया दाखिल, 2400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; पैनासोनिक-हायर है क्लाइंट

निवेशकों का भरोसा

अब तक कंपनी ने 27 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. इसमें फ्लिपकार्ट को-फाउंडर बिन्नी बंसल, MakemyTrip फाउंडर दीप कालरा और Prime Ventures जैसे निवेशकों का भरोसा शामिल है.

Latest Stories