HDB Financial के बाद अब Tata Capital की बारी, सितंबर में दस्तक देगा ₹17200 करोड़ का IPO; निवेशक हो जाएं तैयार

टाटा समूह की प्रमुख NBFC कंपनी टाटा कैपिटल सितंबर 2025 में 17,200 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ शेयर बाजार में उतरने जा रही है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार इसमें 47.58 करोड़ शेयर शामिल हैं, जिसमें नए इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों होंगे. टाटा संस और आईएफसी अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे. यह आईपीओ भारतीय वित्तीय क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में से एक साबित हो सकता है.

टाटा कैपिटल आईपीओ Image Credit: Money9live

Tata Capital IPO: कुछ आईपीओ ऐसे होते हैं जिनका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसा ही एक Tata Capital IPO है, जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. देश के प्रमुख वित्तीय संस्थानों में शुमार टाटा कैपिटल के आईपीओ को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, यह इंतजार अब जल्द ही पूरा होने वाला है और कंपनी जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह आईपीओ कब दस्तक देने वाला है और इसका इश्यू साइज क्या होने वाला है.

सितंबर में देगा दस्तक

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में अपने आईपीओ के जरिए टाटा कैपिटल मार्केट में उतरने जा रहा है. कंपनी 2 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 17,200 करोड़ रुपये) के इस इश्यू के साथ शेयर बाजार में दस्तक देगी और इसके जरिए कंपनी का अनुमानित वैल्यूएशन 11 अरब अमेरिकी डॉलर होने की उम्मीद है.

सूत्रों के मुताबिक, टाटा समूह की इस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) का यह आईपीओ 22 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में खुलने की संभावना है और 30 सितंबर तक इसके शेयरों की लिस्टिंग पूरी हो जाएगी. यह इश्यू भारतीय वित्तीय क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में से एक साबित होने वाला है.

इतने शेयर बेचेगा टाटा संस

अगस्त में दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 47.58 करोड़ शेयर शामिल हैं. इसमें 21 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के साथ ही 26.58 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल शामिल है. ओएफएस के तहत, टाटा संस 23 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) 3.58 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा.

वर्तमान में, टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आईएफसी की 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आईपीओ से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी की टियर-1 पूंजी आधार को मजबूत करने और आगे के लोन सहित भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए किया जाएगा.

आरबीआई के दिशानिर्देशों का पालन

यह आईपीओ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अपर-लेयर वाली NBFC के लिए जारी लिस्टिंग के दिशानिर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है. आरबीआई के नियमों के मुताबिक, इन एनबीएफसी को वर्गीकरण के तीन साल के भीतर लिस्ट होना अनिवार्य है.

टाटा कैपिटल को सितंबर 2022 में अपर-लेयर वाली NBFC के रूप में वर्गीकृत किया गया था. इसी तरह की कार्रवाई में, HDB Financial Services ने जून में 12,500 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ शेयर बाजार में दस्तक दी थी.

यह भी पढ़ें: ₹5 से कम के इस पेनी स्टॉक ने जुटाए ₹149 करोड़, एथनॉल बिजनेस बढ़ाने की तैयारी; शेयर भर रहे उड़ान

टाटा समूह की दूसरी बड़ी लिस्टिंग

अगर टाटा कैपिटल का यह आईपीओ सफल रहता है, तो यह टाटा समूह की हाल के वर्षों में दूसरी सार्वजनिक लिस्टिंग होगी. इससे पहले नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री मारी थी.

Latest Stories

₹35000 का लिस्टिंग गेन! इस IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, अब GMP भी बढ़कर हुआ इतना; जानें इश्यू डिटेल

Flipkart, MakeMyTrip के मालिक करते हैं कंपनी में निवेश, करोड़ों के कमाई का टारगेट; जल्द IPO लाएगी कंपनी

नॉन-फेरस मेटल की रिसाइकिलिंग से जुड़ी ये कंपनी IPO लाने की तैयारी में, DRHP किया फाइल; जानें डिटेल्स

LEAP India IPO: कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर किया दाखिल, 2400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; पैनासोनिक-हायर है क्लाइंट

पैसा रखें तैयार! हिंदुस्तान कोका-कोला और Haier क्लाइंट वाली कंपनी लाएगी ₹2400 करोड़ का IPO, DRHP फाइल

सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद भी GMP ने पकड़ी रफ्तार, दमदार लिस्टिंग गेन का मिल रहा संकेत; जानें कितना हो सकता है मुनाफा