Aggcon Equipments IPO: 332 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, SEBI के पास दाखिल किया दस्तावेज
Aggcon Equipments International Ltd ने अपना IPO लाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दायर किए हैं.कंपनी इस ऑफर के जरिए कुल 332 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें 168 करोड़ कर्ज चुकाने, 84 करोड़ नए उपकरण खरीदने और बाकी सामान्य खर्चों में इस्तेमाल होंगे.

Aggcon Equipments IPO filing: इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंट रेंटल कंपनी Aggcon Equipments International Ltd ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा लिया है. कंपनी ने सेबी के पास अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिए हैं. कंपनी इस IPO के जरिए करीब 332 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट किए जाएंगे.
IPO से कितने पैसा मिलेंगे
इस IPO में 332 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू शामिल है. इसके अलावा, प्रमोटर्स द्वारा 94 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. इस फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि में से 168 करोड़ रुपये कंपनी के कर्ज चुकाने के लिए उपयोग किए जाएंगे.
फंड का इस्तेमाल कहां होगा
कर्ज चुकाने के अलावा 84 करोड़ रुपये कंपनी नए उपकरण खरीदने में खर्च करेगी. साथ ही, कुछ राशि जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी. इससे कंपनी के कामकाज और विस्तार योजनाओं को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Smartworks IPO पर दांव लगाएं या नहीं, Bajaj Broking, Ventura समेत इन 3 दिग्गजों ने बताई सच्चाई
कैसी है कंपनी की प्रोफाइल
2003 में स्थापित एग्कॉन इंडिया की अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर उपकरण रेंटल कंपनियों में से एक है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की ऑपरेशनल आय 19.5 फीसदी बढ़कर 164 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 137.3 करोड़ रुपये थी. वहीं मुनाफा 35.64 फीसदी बढ़कर 30.71 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी देश के 27 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में 500 से अधिक ग्राहकों को सेवा देती है.
Latest Stories

IPO Next Week: 1 मेन बोर्ड.. 2 SME IPO, 6 लिस्टिंग; अगले हफ्ते कुछ ऐसा रहेगा IPO का बाजार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Anthem Biosciences IPO में पैसा लगाएं या नहीं? SBI सिक्योरिटीज ने दी ये सलाह; जानें- रिस्क फैक्टर

रिन्यूएबल सेक्टर का सबसे बड़ा IPO! INOX क्लीन एनर्जी जुटाएगी 6000 करोड़ रुपये, फाइल किया ड्राफ्ट पेपर
