Amanta Healthcare का खुला IPO, GMP बना रॉकेट, लगाने होंगे 14994 रु, निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल्स
सितंबर के पहले दिन फार्मास्युटिकल सेक्टर की उभरती कंपनी Amanta Healthcare का IPO खुला, जो 3 सितंबर तक जारी रहेगा. कंपनी 126 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें 1 करोड़ फ्रेश शेयर शामिल हैं. कंपनी की दवाइयों और मेडिकल डिवाइसेज पर विशेषज्ञता है. IPO का GMP 28 रुपये तक पहुंच गया है, जो निवेशकों के मजबूत रिटर्न का संकेत है.

Amanta Healthcare IPO: सितंबर महीने के पहले दिन फार्मास्युटिकल सेक्टर की एक उभरती हुई कंपनी, Amanta Healthcare का IPO (Initial Public Offering) खुल गया है. यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है. ग्रे मार्केट में कंपनी को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह 3 सितंबर तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी बाजार से 126 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें पूरा का पूरा यानी 1,00,00,000 फ्रेश शेयर हैं. आईपीओ का जीएमपी भी दमदार रिटर्न की ओर इशारा कर रहा है.
Amanta Healthcare IPO डिटेल्स
1 सितंबर से 3 सितंबर के तक खुले रहने वाले इस इश्यू के जरिए कंपनी 1,00,000 शेयर बेच रही है. इसका प्राइस बैंड 120 से 126 रुपये हैं. 119 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,994 रुपये निवेश करने होंगे.
डिटेल्स | जानकारी |
---|---|
आईपीओ तिथि | 1 सितंबर 2025 से 3 सितंबर 2025 तक |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
इश्यू प्राइस बैंड | ₹120 से ₹126 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 119 शेयर |
कुल इश्यू आकार | 1,00,00,000 शेयर (₹126 करोड़ तक) |
कहां होगी लिस्टिंग | BSE, NSE |
Amanta Healthcare IPO GMP
1 सितंबर की सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर इसका जीएमपी 28 रुपये था, जो 22 फीसदी से अधिक प्रीमियम को दर्शाता है.25 अगस्त के बाद इसके जीएमपी ने जो रफ्तार पकड़ी है, उसमें निरंतर तेजी जारी है. 25 अगस्त को जीएमपी 20 रुपये था, 26 को यह बढ़कर 22 हो गया और 29 को यह बढ़कर 25 हो गया.
इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?
कहां खर्च होगी रकम | अनुमानित राशि (करोड़ रुपये में) |
---|---|
गुजरात के खेड़ा में एक नई फैक्ट्री बनाने और नयी मशीनें खरीदने के लिए | 70.00 |
गुजरात के खेड़ा में एक अलग प्रोडक्ट (एसवीपी) बनाने के लिए फैक्ट्री और नयी मशीनें खरीदने के लिए | 30.13 |
कंपनी की अन्य सामान्य जरूरतों के लिए | 25.87 |
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
3 सितंबर को आईपीओ बंद होने के बाद 4 सितंबर को निवेशकों को शेयर का अलॉटमेंट हो सकता है और 8 सितंबर को लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है.
क्या करती है Amanta Healthcare?
अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड एक दवा बनाने वाली कंपनी है. यह दिसंबर 1994 में गुजरात में बनी थी. यह कंपनी उन लिक्विड दवाइयों को बनाने और बेचने का काम करती है. ये दवाइयां प्लास्टिक की बोतलों या थैलियों में भरी होती हैं और इन्हें बनाने के लिए कंपनी नई तकनीक का इस्तेमाल करती है ताकि वे बिल्कुल साफ और सुरक्षित रहें. कंपनी मेडिकल डिवाइस (जैसे कि आंखों को गीला रखने वाली बूंदें और फर्स्ट-एड प्रोडक्ट) भी बनाती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

प्राइवेट मोमेंट को खास बनाने वाली कंपनी का IPO बन सकता है जैकपॉट, लिस्टिंग से पहले ही GMP ₹85 से सीधे ₹89 पहुंचा

₹35000 का लिस्टिंग गेन! इस IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, अब GMP भी बढ़कर हुआ इतना; जानें इश्यू डिटेल

HDB Financial के बाद अब Tata Capital की बारी, सितंबर में दस्तक देगा ₹17200 करोड़ का IPO; निवेशक हो जाएं तैयार
