Amwill Healthcare IPO: पैसों का रखें इंतजाम, 5 फरवरी को खुल रहा है 60 करोड़ का आईपीओ, जानें कितना है प्राइस बैंड

Amwill Healthcare IPO 5 फरवरी से खुलने वाला है. इसमें 7 फरवरी तक बोली लगाई जा सकती है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी क्‍या करती है, इसका मार्केट कैप कितना है, जानिए सारी डिटेल.

जानें कब खुलेगा Amwill Healthcare IPO Image Credit: freepik

Amwill Healthcare Limited IPO: स्किन केयर प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी एमविल हेल्थकेयर आईपीओ 5 फरवरी 2025 को खुलने वाला है. ऐसे में जो निवेशक आईपीओ से कमाई करना चाहते हैं उनके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है. ये आईपीओ कुल 59.98 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 48.88 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्‍यू है, जो 44.04 लाख शेयरों का होगा. बाकी 11.10 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा, जिसमें 10 लाख शेयर होंगे. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके प्राइस बैंड से लेकर बुक लीड मैनेजर और कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन समेत दूसरी चीजों की जानकारी कर लें.

कितना है प्राइस बैंड?

Amwill Healthcare Limited IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 5 फरवरी से खुलने वाला है, जो 7 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 10 फरवरी को होगा और लिस्टिंग 12 फरवरी को BSE SME पर होगी. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 105 से 111 रुपये के बीच तय किया है.

कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?

जो निवेशक इस आईपीओ के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एक लॉट में 1200 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. यानी इसके लिए उन्‍हें कम से कम 1,33,200 रुपये लगाने होंगे. वहीं HNI (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल) के लिए न्यूनतम निवेश 2 लॉट यानी 2,400 शेयर्स का होगा, जो 2,66,400 रुपये के बराबर है.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

इस आईपीओ के लिए Unistone Capital Pvt Ltd लीड मैनेजर है और Bigshare Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है. मार्केट मेकर की जिम्मेदारी Globalworth Securities Limited के पास है.

कौन है कंपनी के प्रमोटर्स?

कंपनी के प्रमोटर्स आनंद गांधी और तरुण गांधी हैं.

यह भी पढ़ें: Chamunda Electrical IPO: 4 को खुलेगा फरवरी का पहला SME आईपीओ, 47-50 है प्राइस बैंड, जानें क्‍या करती है कंपनी

क्‍या करती है कंपनी?

एमविल हेल्‍थकेयर कंपनी स्किन केयर प्रोडक्‍ट बनाती है, ये दो मुख्य श्रेणियों में बंटे हैं. कंपनी जेनेरिक डर्मेटोलॉजिकल सॉल्‍यूशन और स्‍पेशल स्किन डिजीज के लिए खास फॉर्मूले वाली प्रोडक्‍ट बनाती है. उनके प्रोडक्ट्स कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना में बिकते हैं, जहां वे अपनी पहुंच को मजबूत कर रहे हैं.

अमविल हेल्थकेयर मुहांसे, फंगल इन्फेक्शन, एंटी-एजिंग, हिस्टामिनिक, स्कैबीज, पसीना, बालों के झड़ने और विटिलिगो जैसे डर्मेटोलॉजिकल डिसऑर्डर्स से जुड़े प्रोडक्‍ट बनाती है. अप्रैल 2024 तक, उनके पास 59 कर्मचारी हैं, जिनमें से 31 मार्केटिंग टीम का हिस्सा हैं. इसका मार्केट कैप 222.04 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देता. यहां सिर्फ कंपनी के नतीजों और शेयर प्राइस की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.