Anondita Medicare IPO: दो दिन में 40 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP ने मचाई निवेशकों में हलचल
Anondita Medicare IPO NSE SME पर 40× सब्सक्रिप्शन के साथ निवेशकों को खूब लुभा रहा है. इसके अलावा GMP में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है, जो ग्रे मार्केट में निवेशकों की दिलचस्पी को दिखाता है. ऐसे में इस इश्यू के मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं.

NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाले Anondita Medicare IPO पर निवेशक टूट पड़े हैं. महज दो दिनों में इस इश्यू ने 40 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में भी इसके GMP ने निवेशकों के बीच हलचल मचाई हुई है. खासतौर पर रिटेल और HNI कैटेगरी से रिकॉर्ड डिमांड देखने को मिल रही है. वहीं, QIB का रिस्पॉन्स थोड़ा कमजोर रहा है.
सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन कब?
Anondita Medicare IPO का प्राइस बैंड 137 से 145 प्रति शेयर तय किया गया है. इश्यू का कुल साइज 69.50 करोड़ रुपये का है. इसके लिए कंपनी की तरफ से कुल 47.93 लाख शेयर फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं. कंपनी का शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा. एक लॉट में 1,000 शेयरों की बोली लगानी होगी और बुक रनिंग लीड मैनेजर Narnolia Financial Services Ltd. है. सब्सक्रिप्शन के लिए आखिरी तारीख 26 अगस्त है.
किस कैटेगरी में कितना हुआ सब्सक्रिप्शन?
Anondita Medicare IPO के लिए पब्लिक सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स और मार्केट मेकर के लिए रिजर्व हिस्सा पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं, QIB को 9.06 लाख शेयर आवंटित किए गए, जिसकी जगह 19.69 लाख शेयरों की बोली लगी, यानी 2.17× सब्सक्रिप्शन हुआ है.

नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) में कुल 6.81 लाख शेयर ऑफर किए गए. जबकि, 3.86 करोड़ शेयरों के लिए बिड लगी, जिससे सब्सक्रिप्शन 56.76× दर्ज हुआ. रिटेल कैटेगरी में 15.86 लाख शेयर रिजर्व किए गए, जबकि 8.95 करोड़ शेयरों के लिए बिड लगी, यानी सब्सक्रिप्शन 56.49× रहा. कुल मिलाकर IPO को 31.73 लाख शेयरों के लिए 13.02 करोड़ शेयरों की बिड मिली, यानी 41.04× सब्सक्रिप्शन हुआ है.
GMP में जोरदार तेजी
ग्रे मार्केट में Anondita Medicare IPO का प्रीमियम तेजी से बढ़ रहा है. 20 अगस्त को GMP सिर्फ 28 रुपये रहा था, लेकिन 22 से 24 अगस्त तक यह 65 तक पहुंच गया. 25 अगस्त को GMP 70 रुपये दर्ज किया गया, जो इश्यू प्राइस पर लगभग 48% प्रीमियम दर्शाता है. इसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर की लिस्टिंग 215 रुपये के आसपास हो सकती है, जिससे निवेशकों को तगड़ा लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

एंकर इन्वेस्टर्स में कौन-कौन शामिल?
कंपनी ने 21 अगस्त को एंकर निवेशकों से 19.58 करोड़ जुटाए हैं. इसके लिए 13.5 लाख शेयर 145 प्रति शेयर के प्राइस पर अलॉट किए गए हैं. एंकर बुक में Vikasa India EIFI Fund, Sageone Flagship Growth Fund और Cognizant Capital Dynamic Opportunities Fund जैसे बड़े संस्थागत निवेशकों ने भागीदारी की. इससे कंपनी को शुरुआती दौर में ही भरोसा और स्थिरता मिली.
क्या करती है कंपनी?
Anondita Medicare की स्थापना मार्च 2024 में हुई थी. कंपनी का प्रमुख प्रोडक्ट COBRA ब्रांड नाम वाला फ्लेवर्ड कंडोम है. नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित यूनिट में कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता 562 मिलियन यूनिट है. Anondita Medicare अपने प्रोडक्ट्स को साउथ-ईस्ट एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में एक्सपोर्ट करती है और NGO, सरकारी हेल्थ प्रोग्राम व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए डिस्ट्रीब्यूशन करती है.
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी ने पिछले तीन सालों में तेज ग्रोथ दर्ज की है. FY23 में जहां कंपनी का रेवेन्यू 36.14 करोड़ और मुनाफा महज 35 लाख था, वहीं FY24 में रेवेन्यू बढ़कर 46.56 करोड़ और PAT 3.84 करोड़ हो गया. FY25 में कंपनी ने शानदार उछाल दिखाया और रेवेन्यू 77.13 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि PAT 16.42 करोड़ रहा. जबकि, मुनाफा सिर्फ एक साल में 327% बढ़ा है और PAT मार्जिन 21.3% तक पहुंच गया है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Vikran Engineering IPO: एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 232 करोड़ रुपये, ये दिग्गज नाम हैं शामिल

Classic Electrodes IPO में पैसा लगाने को दौड़ पड़े निवेशक, इतना मिला सब्सक्रिप्शन; जान लीजिए GMP

खुलने से पहले 54% हुआ इस IPO का GMP, लिस्टिंग के साथ निवेशकों को मिलेगा ₹68800 का मुनाफा! देखें डिटेल्स
