Classic Electrodes IPO में पैसा लगाने को दौड़ पड़े निवेशक, इतना मिला सब्सक्रिप्शन; जान लीजिए GMP

Classic Electrodes IPO: यह इश्यू पहले दी फुल सब्सक्राइब हो गया था. सोमवार को इस आईपीओ को कुल 14 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है. क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी ठीक-ठाक नजर आ रहा है. इश्यू के बाद कंपनी के शेयरों को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म, इमर्ज पर लिस्ट किया जाएगा.

क्लासिक इलेक्ट्रोड्स आईपीओ.

Classic Electrodes IPO: क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. निवेशकों ने इस पब्लिक इश्यू को हाथों- हाथ लिया है. क्लासिक इलेक्ट्रोड्स का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त को ओपन हुआ और 26 अगस्त 2025 को बंद हो जाएगा. यह इश्यू पहले दी फुल सब्सक्राइब हो गया था. सोमवार को इस आईपीओ को कुल 14 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है. क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी ठीक-ठाक नजर आ रहा है.

सब्सक्रिप्शन और प्राइस बैंड

एनएसई के अनुसार, पब्लिक ऑफर के दूसरे दिन क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के आईपीओ को कुल 14.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 82 से 87 रुपये इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है. निवेशक मिनिमम 1,600 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 1,600 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. इश्यू के बाद कंपनी के शेयरों को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म, इमर्ज पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग की तारीख 1 सितंबर है.

क्या करती है कंपनी?

1997 में स्थापित और कोलकाता बेस्ड क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) लिमिटेड एक लीडिंग भारतीय कंपनी है, जो वेल्डिंग कंज्यूमेबल सामग्रियों, जैसे इलेक्ट्रोड और एमआईजी वायर पर फोकस्ड है. कंपनी वेल्डिंग इलेक्ट्रोड बनाती है और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों के लिए इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है.

क्लासिक इलेक्ट्रोड्स अलग-अलग औद्योगिक उपयोगों के लिए विभिन्न प्रकार की वेल्डिंग कंज्यूमेबल सामग्रियां प्रदान करती है. कंपनी दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट करती है. एक धूलागढ़, पश्चिम बंगाल में है और दूसरा झज्जर, हरियाणा में है.

क्लासिक इलेक्ट्रोड्स आईपीओ का जीएमपी

क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के आईपीओ का आज का GMP 20 रुपये है. इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार, यह दर्शाता है कि क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के शेयर ग्रे मार्केट में 20 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुसार, क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 107 प्रति शेयर है, जो आईपीओ प्राइस 87 रुपये से 22.99 फीसदी अधिक है.

जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. जबकि एमयूएफजी इनटाइम इंडिया को इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

पैसे का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी के अनुसार, आईपीओ से प्राप्त नेट इनकम का उपयोग प्लांट और मशीनरी पर खर्च, कुछ उधारों के भुगतान और वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को फाइनेंस करने के लिए किया जाएगा.

वित्तीय प्रदर्शन

28 फरवरी, 2025 को समाप्त 11 महीनों के लिए, कंपनी ने 187.60 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 9.51 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. पीटीआई के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में इसने 194.40 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 12.29 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें: 3 महीने में 100 और 6 में 230 फीसदी, 5 साल में इस स्टॉक ने तोड़ा उछाल का रिकॉर्ड, दाम 40 से कम; लगा है अपर सर्किट

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.