Anondita Medicare IPO: 65 रुपये पहुंचा GMP, पहले दिन ही भर गया इश्यू; जानें आपके पास कब तक है मौका

निवेशकों के बीच एक नया आईपीओ तेजी से चर्चा का विषय बन गया है. पहले ही दिन इस इश्यू में जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली और ग्रे मार्केट में भी इसका जलवा कायम है. जीएमपी की मानें तो लिस्टिंग के समय इसमें खासा मुनाफा देखने को मिल सकता है.

पहले दिन ही अनोंदिता मेडिकेयर का जलवा Image Credit: FreePik

Anondita Medicare IPO Subscription Status: पुरुषों के लिए कॉन्डम निर्माता कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर का आईपीओ निवेशकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बन गया है. शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को खुले इस पब्लिक इश्यू को पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला और कुछ ही घंटों में यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया.खासकर रिटेल निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई, जिससे यह आईपीओ चर्चा में आ गया है.

पहले दिन की सब्सक्रिप्शन स्थिति

अनोंदिता मेडिकेयर का आईपीओ पहले दिन कुल मिलाकर 3.44 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में इसका सबसे ज्यादा असर दिखा, जहां यह 5.99 गुना भरा. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की हिस्सेदारी 1.93 गुना रही, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में अब तक सिर्फ 0.11 गुना ही बोली लगी. यह संकेत है कि आम निवेशक इस इश्यू में अधिक भरोसा दिखा रहे हैं.

IPO की मुख्य जानकारी

अनोंदिता मेडिकेयर आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो 26 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. शेयरों के आवंटन की प्रक्रिया 28 अगस्त को पूरी होने की संभावना है और लिस्टिंग 1 सितंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी.

कंपनी इस इश्यू के जरिए 69.5 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. इसके तहत 48 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा. इसमें 50 फीसदी QIBs, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी NIIs के लिए रिजर्वेशन रखा गया है.

कंपनी ने प्राइस बैंड ₹137 से ₹145 प्रति शेयर तय किया है. रिटेल निवेशकों को न्यूनतम दो लॉट यानी 1000 शेयर (₹2,90,000) लगाने होंगे. वहीं हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स को कम से कम तीन लॉट यानी 4,35,000 रुपये का निवेश करना होगा.

ग्रे मार्केट में भी गर्मजोशी

आईपीओ के प्रति निवेशकों की रुचि ग्रे मार्केट में भी नजर आ रही है. 22 अगस्त को अनोंदिता मेडिकेयर का शेयर 210 रुपये पर अनलिस्टेड मार्केट में ट्रेड कर रहा था. यह कीमत इश्यू के ऊपरी प्राइस बैंड ₹145 से करीब 65 रुपये या 45 फीसदी प्रीमियम पर है. इससे साफ है कि लिस्टिंग के समय इसमें अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: अब तक 166% उछला इस IPO का GMP, GAIL-L&T जैसे दिग्गज क्लाइंट; सोलर, वॉटर, इलेक्ट्रिक हर सेक्टर में साम्राज्य

कंपनी का कारोबार और भविष्य की योजना

मार्च 2024 में स्थापित हुई अनोंदिता मेडिकेयर पुरुष कॉन्डम का निर्माण करती है. इसका फ्लैगशिप ब्रांड ‘COBRA’ है. कंपनी हर साल करीब 562 मिलियन कॉन्डम का उत्पादन करती है. नोएडा स्थित फैक्ट्री से इसका सामान दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात होता है.

आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी नई मशीनें व उपकरण खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और कॉरपोरेट कामकाज में करने वाली है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.