खुलने से पहले ही GMP ने मचाई तबाही, ₹28 से सीधा ₹47 पर पहुंचा, 22 अगस्त से यूपी की कंपनी में दांव लगाने का मौका
Anondita Medicare IPO 22 अगस्त से खुलने वाला है. इसमें निवेशक बोली लगा सकेंगे. यह कंपनी यूपी की है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम अनलिस्टेड मार्केट में तबाही मचा रहा है. इसका प्रदर्शन शानदार है, इससे निवेशकों को बेहतर मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं.
Anondita Medicare IPO: यूपी की कंपनी जल्द ही आईपीओ बाजार में एंट्री करने वाली है. इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त से खुलने वाला है. SME सेक्टर के इस IPO में कल यानी शुक्रवार से दांव लगा सकेंगे. मगर इस आईपीओ का GMP अभी से तबाही मचा रहा है. इसमें बेहतर मुनाफे का संकेत है. कंपनी इसके जरिए 69.5 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग बना रही है.
क्या करती है कंपनी?
यूपी की कंपनी Anondita Medicare कंडोम बनाती है. ये कोबरा ब्रांड के तहत कंडोम्स का प्रोडक्शन करती है, जिसकी वार्षिक क्षमता 56.2 करोड़ है. कंपनी का मुकाबला महज एक लिस्टेड कंपनी क्यूपिड लिमिटेड से है, जो इस क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी है. कंपनी का फोकस अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी को मजबूत करने पर है. ये मशीनरी में निवेश से अपनी प्रोडक्शन लाइन को और आधुनिक बनाएगी, जबकि वर्किंग कैपिटल से ऑपरेशनल दक्षता बढ़ेगी.
GMP मार रहा उछाल
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Anondita Medicare IPO का GMP 21 अगस्त 2025 की दोपहर 02:35 बजे ₹47 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 145 रुपये के मुकाबले ₹192 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 32.41% के मुनाफे की उम्मीद है. इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में आईपीओ के खुलने से पहले जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. 20 अगस्त को जहां इसका GMP 28 रुपये था वहीं 21 अगस्त को ये बढ़कर 47 रुपये हो गया है.
IPO की खास बातें
- Anondita Medicare अपने पहले इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के साथ शेयर बाजार में कदम रखने को तैयार है.
- यह IPO 22 अगस्त को सार्वजनिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 26 अगस्त को बंद होगा.
- शेयर अलॉटमेंट 28 अगस्त तक पूरा होगा और शेयर 1 सितंबर से NSE पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
- यह पूरी तरह से 47.93 लाख ताजा शेयरों का इश्यू है, जिसकी प्राइस बैंड 137-145 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.
- IPO से मिलने वाली राशि का उपयोग 6 करोड़ रुपये मशीनरी खरीदने, 35 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल, और बची रकम अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.