सखिया स्किन क्लिनिक ला रही IPO, देशभर में बढ़ाएगी क्लिनिकों का नेटवर्क, जानें इश्यू का साइज
भारत की एक मशहूर हेल्थकेयर कंपनी अब बाजार में बड़ा कदम रखने जा रही है. तेजी से बढ़ते कारोबार और लगातार बढ़ते मुनाफे के बाद कंपनी ने नई रणनीति बनाई है. जानें कंपनी के इश्यू की क्या है कीमत और क्या है पूरा प्लान.
Upcoming IPO: स्किन ट्रीटमेंट देने वाली सखिया स्किन क्लिनिक अब इक्विटी मार्केट से धन जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने गुरुवार को बीएसई के SME प्लेटफॉर्म पर इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. इस इश्यू से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा देशभर में नए क्लिनिक खोलने और विस्तार योजनाओं पर खर्च होगा.
इस आईपीओ में ताजा इक्विटी शेयरों का इश्यू और प्रमोटरों की ओर से शेयर बिक्री, दोनों शामिल होंगे. कंपनी ने बताया कि कुल 50.10 लाख शेयर नए जारी किए जाएंगे, जबकि 11.62 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर जगदीश कुमार जादवभाई सखिया और रूपल्बेन जगदीशभाई सखिया बेचेंगे.
फंड का इस्तेमाल
कंपनी ताजा इश्यू से मिलने वाली लगभग 42.57 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग देशभर में नए क्लिनिक खोलने में करेगी. इसके अलावा 9.65 करोड़ रुपये अपनी सहायक इकाई डॉ. सखिया’ज एडवांस्ड स्किन साइंस एलएलपी में निवेश करेगी. 3.2 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में, करीब 88.5 लाख रुपये तकनीक और सुविधाओं को अपग्रेड करने में और बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में लगाई जाएगी.
कंपनी का बिजनेस और प्रदर्शन
2011 में स्थापित, सूरत स्थित सखिया स्किन क्लिनिक डर्मेटोलॉजी, कॉस्मेटोलॉजी और एस्थेटिक ट्रीटमेंट्स में विशेषज्ञता रखती है. इसके अलावा कंपनी अपनी कॉस्मेस्युटिकल प्रोडक्ट लाइन भी संचालित करती है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 52.87 करोड़ रुपये का राजस्व और 10.92 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. अब तक कंपनी ने 24 शहरों में 35 क्लिनिक के जरिए 5.40 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज किया है.
यह भी पढ़ें: Dream11 में किसका लगा है पैसा, नए कानून ने हिला दी अरबों की बाजी; क्या अब बंद हो जाएगा टीम बनाने का खेल
आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड से कंपनी का लक्ष्य गुजरात और महाराष्ट्र से बाहर भी अपनी मौजूदगी बढ़ाना है. कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. इस इश्यू के लिए GYR कैपिटल एडवाइजर्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.