Mangal Electrical Industries IPO को दूसरे दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, इतने पर पहुंचा GMP; जानें- प्राइस बैंड

Mangal Electrical Industries IPO: पब्लिक इश्यू एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए फ्रेश शेयर जारी करके 400 करोड़ रुपये जुटाना है. 2008 में शुरू हुई जयपुर बेस्ड मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज, पावर सेक्टर में बिजली के वितरण और ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रांसफार्मरों के बनाने के कारोबार में लगी हुई है.

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज आईपीओ. Image Credit: Getty image

Mangal Electrical Industries IPO: मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 20 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ और 22 अगस्त तक ओपन रहा. दूसरे दिन मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के पब्लिक ऑफर को दूसरे दिन 1.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 533 से 561 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. पब्लिक इश्यू एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए फ्रेश शेयर जारी करके 400 करोड़ रुपये जुटाना है.

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के पब्लिक ऑफर को 1.12 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 0.06 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 2.37 गुना सब्सक्राइब किया गया और रिटेल निवेशकों के हिस्से को कुल 1.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

लॉट साइज

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ का लॉट साइज 26 शेयरों का है. रिटेलर के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 13,858 (26 शेयर) रुपये है. NII के लिए लॉट साइज निवेश 14 लॉट (364 शेयर) है, जिसकी कुल राशि 2,04,204 रुपये है और bNII के लिए 69 लॉट (1,794 शेयर) है, जिसकी कुल राशि 10,06,434 रुपये है. सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

क्या करती है कंपनी?

2008 में शुरू हुई जयपुर बेस्ड मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज, पावर सेक्टर में बिजली के वितरण और ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रांसफार्मरों के बनाने के कारोबार में लगी हुई है. यह लेमिनेशन, सीआरजीओ स्लिट कॉइल, एमोर्फस कोर, कॉइल और कोर असेंबली, वाउंड कोर, टॉरॉयडल कोर और ऑयल-इमर्स्ड सर्किट ब्रेकर सहित ट्रांसफार्मर कॉम्पोनेंट को प्रोसेस करती है.

कितना है मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का GMP

बढ़ती अस्थिरता के बीच, इश्यू के लिए अच्छी बोली लगने से मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. गुरुवार 21 अगस्त को इसका जीएमपी 34 रुपये प्रति शेयर पर नजर आया.

यह भी पढ़ें: NSDL का शेयर 1200 रुपये से आया नीचे, क्या खरीदारी का है मौका? एक्सपर्ट ने दी सलाह… अभी करें ये काम

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.