Arkade Developers के शेयर अपने प्राइस से 37 फीसदी बढ़कर हुए लिस्ट, जीएमपी अनुमान से चूके
आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ 16 सितंबर को निवेशकों के लिए खोला गया था, जो 19 सितंबर को बंद हुआ था. इस आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 122.40 करोड़ रुपए जुटाने में कामयाबी हासिल की थी. निवेशकों से इसे आवंटन के दौरान अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थीं.

आवंटन के दौरान निवेशकों से मिले बेहतर रिस्पांस और ग्रे मार्केट में दिख रहे सकारात्मक संकेत के साथ आखिरकार 24 सितंबर को आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ बाजार में लिस्ट हो गया. आईपीओ की मार्केट में शानदार एंट्री हुई. यह बीएसई पर अपने 128 रुपए के प्राइस से 37.5 फीसदी बढ़कर 176 रुपए पर लिस्ट हुआ. हालांकि लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से कम हुई. यहां शेयर आज लगभग 50 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. ऐसे में अनुमान था कि मार्केट में भी इसकी एंट्री धमाकेदार होगी. बता दें ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक इकोसिस्टम है, जहां शेयर सब्सक्रिप्शन के लिए ऑफर खुलने से पहले कारोबार करते हैं.
आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ 16 सितंबर को निवेशकों के लिए खोला गया था, जो 19 सितंबर को बंद हुआ था. जबकि इसका आवंटन 20 सितंबर को पूरा हुआ. इस आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 122.40 करोड़ रुपए जुटाने में कामयाबी हासिल की थी. निवेशकों से मिले बेहतर रिस्पॉन्स की वजह से कंपनी शुरू से ही मार्केट में अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद कर रही थी. कंपनी अपनी बाजार उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है. आकेर्ड डेवलपर्स ने 410 करोड़ रुपए के आईपीओ की पेशकश की थी, जिसमें 3.2 करोड़ शेयरों का नया इश्यू शामिल है.
31.73 गुना हुआ था सब्सक्राइब
आर्केड डेवलपर्स का IPO करीब 31.73 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 35.83 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.65 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 62.45 गुना सब्सक्राइब किया गया.
कितना था प्राइस बैंड?
आर्केड डेवलपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 121-128 रुपए तय किया गया था. जिसमें रिटेल इंवेस्टर्स मिनिमम एक लॉट यानी 110 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते थे. जबकि अधिकतम 14 लॉट यानी 1540 शेयर्स के लिए आवेदन किए जा सकते थे. इसके लिए निवेशकों को करीब 197,120 इन्वेस्ट करने होते.
कैसा रहा ग्रे मार्केट में रिस्पॉन्स?
20 सितंबर, 2024 को आर्केड डेवलपर्स के आईपीओ के आवंटन के बाद इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 63 रुपए पर स्थिर रहा. ऐसे में अनुमान लगाया गया कि आईपीओ की लिस्टिंग 191 रुपए के आसपास हो सकती है, ये अपने प्राइस बैंड से करीब 49.22% ज्यादा है. वहीं आज यह ग्रे मार्केट में 50 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था.
Latest Stories

अगला हफ्ता भी IPO से रहेगा गुलजार, 5 नए इश्यू और 9 लिस्टिंग से मार्केट में बना रहेगा एक्शन

7 जुलाई तक खुला है ये IPO, रिटेल निवेशक लगा रहे खूब दांव; 2 दिन में 99 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP 55% पार

Crizac IPO को आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स, इस कैटेगरी के निवेशकों ने लुटाया प्यार, GMP में भी तेजी
