BMW Ventures ने फिर खटखटाया IPO का दरवाजा, 2.34 करोड़ शेयर होंगे जारी, जानें क्या करती है कंपनी
पटना की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी BMW Ventures Ltd ने एक बार फिर IPO लाने के लिए SEBI के पास नया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. इस बार कंपनी का फोकस कर्ज घटाने और विस्तार पर है. जानें आईपीओ से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी.

BMW Ventures Files for IPO: बीएमडब्ल्यू वेंचर्स लिमिटेड ने अपने IPO के जरिए पूंजी जुटाने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास नया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है. कंपनी ने पहले भी सेबी के पास IPO के लिए आवेदन किया था लेकिन अब नए दस्तावेज के साथ फिर से कोशिश कर रही है. इस बार कर्ज कम करने के लिए कंपनी दोबारा आईपीओ लाने का प्लान बना रही है.
कितने शेयर होंगे जारी?
कंपनी के ताजा DRHP के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू वेंचर्स इस IPO में 2.34 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. इन शेयरों की बिक्री से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. जारी किए गए शेयर ऑफर फॉर सेल नहीं होंगे. आईपीओ का साइज और दूसरी जानकारी सेबी की मंजूरी और अंतिम प्रॉस्पेक्टस में सामने आएगी.
पहले भी जमा किया था ड्राफ्ट पेपर
BMW Ventures ने इससे पहले भी सेबी के पास आईपीओ के लिए पेपर जमा किए थे. कंपनी ने 4 सितंबर, 2024 को 2,34,18,000 नए इक्विटी शेयर के इश्यू के जरिये फंड जुटाने के लिए सेबी के पास पेपर जमा की थी. लेकिन फिर कंपनी ने 28 अक्टूबर, 2024 को ड्राफ्ट पेपर को वापस ले लिया. हालांकि कंपनी ने इस बार आईपीओ के उद्देश्य बदल दिया है.
ये भी पढ़ें- स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी करेगी विस्तार! 1,586 फीसदी का दिया रिटर्न; IDL एक्सप्लोसिव्स के साथ हुआ सौदा
क्या करती है कंपनी?
बिहार की राजधानी पटना में स्थित BMW Ventures पूरे राज्य में लॉन्ग, स्टील प्रोडक्ट्स, ट्रैक्टर इंजन और स्पेयर पार्ट्स की ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ पीवीसी पाइप और रोल फॉर्मिंग की मैन्युफैक्चरिंग, प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स (PEB) और स्टील गर्डर्स के फैब्रिकेशन के कारोबार में है. कंपनी अपने आईपीओ से हासिल पैसों में से 173.75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. दिसंबर 2024 तक, कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का कुल उधारी 440.72 करोड़ रुपये थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

IPO मार्केट में नई उम्मीद! SME शेयरों की होगी धूम, दो नए इश्यू होंगे ऑफर वहीं 4 की होगी लिस्टिंग; देखें लिस्ट

IPO के प्लान से तीसरी बार पीछे हटी OYO, कंपनी को सता रहा है ये डर

दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज ला रही 800 करोड़ का IPO, OFS से जुटाएगी पैसा, जानें और क्या होगा खास
