इस IPO के लिए ग्रे मार्केट फिर हुआ गुलजार! 27 फीसदी मुनाफे का संकेत, सूरत की है मशहूर टेक्सटाइल कंपनी
Borana Weaves के IPO को लेकर बाजार में गर्मी बढ़ गई है. अगर आप भी IPO में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. जानिए इस कंपनी का बैकग्राउंड, ग्रे मार्केट का हाल और वो सबकुछ जो आपके निवेश के फैसले को प्रभावित कर सकता है.

Borana Weaves IPO: सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक निर्माण में माहिर सूरत की कंपनी Borana Weaves जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. लेकिन कंपनी का आईपीओ खुलने से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है, वजह है इसका लगातार बढ़ता GMP. बीते कई महीनों से आईपीओ बाजार सुस्त चल रहा था और उससे भी धीमा हो गया था ग्रे मार्केट. लेकिन इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन डेट नजदीक आते ही, जीएमपी अच्छे संकेत देना शुरू कर चुका है. कंपनी का 144.89 करोड़ रुपये का IPO 20 मई को खुलेगा और 22 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
IPO का स्ट्रक्चर और GMP
Borana Weaves का यह IPO फ्रेश इश्यू के रूप में 67.08 लाख शेयरों का होगा. शेयर की प्राइस बैंड 205 रुपये से 216 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 69 शेयर होंगे जिसकी कीमत 14,904 रुपये (अपर बैंड पर) बैठेगी. sNII के लिए न्यूनतम आवेदन 14 लॉट (2,08,656 रुपये) और bNII के लिए 68 लॉट (10,13,472 रुपये) रखा गया है. Grey Market Premium (GMP) के आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों को आईपीओ लिस्टिंग के दिन 26.9 फीसदी तक का मुनाफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
कंपनी इस इश्यू से मिली रकम का उपयोग सूरत में चौथे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना, वर्किंग कैपिटल जरूरतें और जनरल कॉरपोरेट खर्चों के लिए करेगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
इस IPO का एंकर बुक 19 मई को खुलेगा. शेयर अलॉटमेंट 23 मई को होने की संभावना है और डिमैट में क्रेडिट 26 मई तक हो जाएगा. लिस्टिंग 27 मई को BSE और NSE के मेनबोर्ड पर संभावित है. Beeline Capital Advisors लीड मैनेजर है और KFin Technologies रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है.
कंपनी की प्रोफाइल
2021 में स्थापित यह कंपनी अनब्लिच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाती है, जो फैशन, होम डेकोर और टेक्निकल टेक्सटाइल्स जैसे कई उद्योगों में इस्तेमाल होता है. कंपनी के पास सूरत में तीन यूनिट्स हैं, जिनमें 15 टेक्सचराइजिंग मशीनें, 6 वार्पिंग मशीनें और 700 वाटर जेट लूम्स शामिल हैं.
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 199.05 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 23.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. दिसंबर 2024 तक नौ महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 211.61 करोड़ रुपये और PAT 29.30 करोड़ रुपये रहा.
Latest Stories

Belrise Industries IPO: 2150 करोड़ का इश्यू, GMP भी दमदार; प्राइस बैंड हुआ तय, जानें क्या करती है कंपनी

Groww IPO: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो सेबी को जल्द सौंपेगी DRHP, जानें कब तक आएगा आईपीओ?

20 मई को खुलेगा 144 करोड़ का ये IPO, प्राइस बैंड तय, जानें GMP और लॉट साइज
