C2C Advanced Systems: सब्सक्रिप्शन वापस लेने की लगी होड़, फिर भी GMP है तगड़ा, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

C2C Advanced Systems की लिस्टिंग 3 दिसंबर को हो सकती है. इस खबर के बाद से ही कंपनी के जीएमपी अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. हालांकि सेबी के हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने अपने निवेशकों को पैसा वापस लेने का भी मौका दिया था.

C2C एडवांस्ड सिस्टम्स Image Credit: GettyImages

C2C Advanced Systems का IPO एक बार फिर से सुर्खियों में है. मामला इसकी लिस्टिंग से जुड़ा हुआ है. सेबी के हस्तक्षेप के बाद कंपनी की लिस्टिंग जहां रुक गई थी वह अब 3 दिसंबर को हो सकती है. इस खबर के बाद कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी तेजी आई है. इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी की जीएमपी में तेजी तब देखी गई है जब लिस्टिंग की तारीख साफ हो रही है. हालांकि सेबी के हस्तक्षेप के बाद C2C Advanced Systems ने अपने निवेशकों को पैसा वापस लेने का भी मौका दिया था. चूंकि अब तस्वीर साफ हो चुकी है, कंपनी का जीएमपी फिर से बढ़ रहा है.

क्या है GMP का हाल?

C2C Advanced Systems के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शनिवार, 30 नवंबर को 86.28 फीसदी की बढ़त के साथ 195 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी GMP के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग सेकेंडरी मार्केट में 421 रुपये के साथ हो सकती है. कंपनी के GMP में पिछले कुछ दिनों से काफी वृद्धि दिख रही है.

निवेशकों ने वापस लिए अपने आवेदन

IPO में निवेशकों की ओर से शुरू में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन सेबी के हस्तक्षेप के बाद IPO से कई निवेशकों ने अपना एप्लीकेशन वापस ले लिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तकरीबन 3.72 लाख आवेदकों ने अपने एप्लीकेशन को वापस ले लिया है. इसमें रिटेल निवेशकों की संख्या सबसे अधिक 3.57 लाख है. इससे इतर हाई नेट वर्थ (HNIs) ने भी IPO को लेकर सावधानी बरती है. HNIs ने भी 15,000 एप्लीकेशन को वापस ले लिया है.

इतनी मिली थी सब्सक्रिप्शन

शुरुआत में कंपनी के IPO में निवेशकों की ओर से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. जारी किए गए शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने IPO को 125 गुना सब्सक्राइब किया था. निवेशकों ने 36.56 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई जबकि कुल उपलब्ध शेयर केवल 29.15 लाख थे.

ये भी पढ़ें- Bank Holiday: क्या 30 नवंबर को बैंक खुले हैं? जानें आपके राज्य में कब होगी बैंक की छुट्टी

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?

  1. IPO रजिस्ट्रार लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं.
  2. ड्ऱॉपडाउन मेनू में C2C Advanced Systems IPO का चुनाव करें.
  3. स्टेटस चेक करने के लिए एक विकल्प का चुनाव करें जिसमें आवेदन संख्या, डीमैट अकाउंट या PAN नंबर शामिल है.
  4. उसके बाद ASBA और गैर-ASBA का चुनाव करें.
  5. अगले पेज पर विकल्प के आधार पर जरूरी जानकारी भरें.
  6. अपना अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए फॉर्म सबमिट करने से पहले कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करें.