CIEL HR Services ने सेबी को सौंपा DRHP, IPO के जरिये 335 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
टेक बेस्ड एचआर सॉल्युशन देने वाली कंपनी सोल्युशन CIEL HR Services ने सेबी को DRHP सौंपा है. कंपनी IPO के जरिये 335 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (DRHP) के मुताबिक आईपीओ फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल पर पर आधारित होगा.
 
 
            CIEL HR Services ने सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (DRHP) सौंपा है. टेक बेस्ड एचआर सॉल्युशन देने वाली यह कंपनी सोल्युशन IPO के जरिये 335 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. आईपीओ में फ्रेश इश्यू शेयर्स के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये भी शेयर बेचे जाएंगे. आईपीओ से जुटाई गए रकम का इस्तेमाल अधिग्रहण, वर्किंग कैपिटल और सब्सीडियरी कंपनियों के विस्तार में किया जाएगा. मंगलवार को दाखिल डीआरएचपी के मुताबिक अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 335 करोड़ रुपये के कुल 47.4 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा. सेंट्रम कैपिटल, एंबिट और एचडीएफसी बैंक इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
कितनी है प्रमोटर्स की होल्डिंग
फिलहाल कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की इकाइयों की हिस्सेदारी 87 फीसदी है. इसके अलावा, कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये 67 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फ्रेश इश्यू का साइज कम हो जाएगा.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी की तरफ से पेश किए गए डीआरएचपी के मुताबिक आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल सहायक कंपनियों – फर्स्टवेंचर कॉरपोरेशन, इंटेग्रम टेक्नोलॉजीज, नेक्स्ट लीप करियर सॉल्यूशंस, पीपल मेट्रिक्स और थॉमस असेसमेंट्स में शेयरहोल्डिंग बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी के वर्किंग कैपिटल की जरूरतों व समान्य जरूरतों के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी
चेन्नई स्थित सीआईईएल एचआर सर्विसेज खुल को एक टेक बेस्ड ह्यूमन रिसोर्स चेन बताती है. कंपनी का दावा है कि यह अपने तकनीकी समाधानों के जरिये कंपनियों को हायरिंग और मानव संसाधन के प्रबंधन में मदद करती है. कंपनी का दावा है कि उसके टेक बेस्ड सॉल्युशन एक कर्मचारी के पूरे लाइफसाइकल को प्रभावित करती है.
ये सेवाएं देती है कंपनी
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक प्रोफेशनल स्टाफिंग, वैल्यू स्टाफिंग, एक्जिक्युटिकव सर्च, रिक्रूटमेंट और पेरोल जैसी तमाम सेवाएं कंपनी मुहैया कराती है. इसके अलावा एचआर कंसल्टेंसी भी देती है. इसके साथ ही टेलेंट एसेसमेंट, टेलेंट डवलपमेंट, टेलेंट एंगेजमेंट जैसी विशेष सेवाएं भी कंपनी देती है. इसके अलावा एंप्लोयी लर्निंग, एचआर मैनेजमेंट, फ्रेशर अपस्किलिंग और लीगल कंप्लायंस मैनेजमेंट के लिए भी टेक सोल्युशन उपलब्ध कराती है.
Latest Stories
 
                                म्यूचुअल फंड से लेकर ब्रोकिंग तक… अब IPO बाजार में उतरेगी Groww! दांव लगाने से पहले जानें कितना मुनाफे में है बिजनेस?
 
                                Lenskart IPO: आज से चश्मा कंपनी के आईपीओ में दांव का मौका, GMP ₹108 से ₹70 पहुंचा, जानें कमाई के कितने चांस
 
                                Groww IPO: शुरुआती निवेशकों की होगी 5135% तक कमाई, जेब में जाएगा 4340 करोड़ रुपये का मुनाफा
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    