Denta Water IPO कल होगा लिस्ट, मार्केट डेब्यू से पहले नीचे आया GMP, फिर भी 24% मुनाफे का चांस
वाटर मैनेजमेंट कंपनी डेंटा वाटर इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 29 जनवरी को मार्केट में लिस्ट होने वाला है. सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था, ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति कैसी है जानें पूरी डिटेल.

Denta Water and Infra Solutions IPO: डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 29 जनवरी को मार्केट में डेब्यू करने वाला है. यह NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा. सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिला था. निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी के चलते ये आईपीओ 221.68 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया था. डेंटा आईपीओ 22 से 24 जनवरी को बोली के लिए खुला था.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
डेंटा आईपीओ में सबसे ज्यादा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई, इस कैटेगरी को 507.27 गुना सब्सक्राइब किया गया, इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 236.94 गुना बोलियां लगाईं, वहीं रिटेल निवेशकों के हिस्से को 90.56 गुना सब्सक्राइब किया गया.
GMP में आई थोड़ी गिरावट
Denta Water IPOका GMP इंवेस्टरगेन के मुताबिक ₹72 दर्ज किया गया. ये डेटा 28 जनवरी 2025 की दोपहर12:09 बजे तक का है. अनलिस्टेड मार्केट के ट्रेंड के अनुसार ये अपने प्राइस बैंड 294 रुपये के मुकाबले ₹366 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 24.49% के मुनाफे का चांस है, हालांकि लिस्टिंग से पहले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. 27 जनवरी को ये 76 रुपये था, जबकि 28 जनवरी को ये गिरकर 72 रुपये पर आ गए.
एंकर इंवेस्टरों से कितनी जुटाई थी रकम?
आईपीओ के खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 66 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹279 से ₹294 प्रति शेयर रखा गया था. इस IPO में 75 लाख इक्विटी शेयरों के नए इश्यू थे. इस इश्यू से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. 50 करोड़ वर्तमान वित्तीय वर्ष में और ₹100 करोड़ अगले वित्तीय वर्ष में खर्च किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या फ्री में मिल रहा है Deepseek? ChatGPT, Gemini जैसे AI टूल्स कितना लेते हैं पैसा?
देंता वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस के बारे में डिटेल
यह कंपनी 2016 में शुरू हुई थी. डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस वाटर मैनेजमेंट के बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं की डिजाइन, स्थापना में फोकस करता है. इसका मुख्य फोकस भूजल पुनर्भरण पर है. कंपनी ने बेंगलुरु के जल प्रबंधन में योगदान देने वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं जैसे ब्यारपुरा, हिरेमगलूरु एलआईएस, और केसी वैली को सफलतापूर्वक पूरा किया है जो सरकार के जल जीवन मिशन का भी समर्थन करते हैं. 30 नवंबर 2024 तक कंपनी के पास 17 परियोजनाएं हैं, जिनकी कुल वैल्यू ₹1,100.4 करोड़ है, जिसमें से ₹1,066.7 करोड़ वाटर मैनेजमेंट से संबंधित है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

आज से खुल रहा है इस ज्वेलरी कंपनी का IPO, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें GMP में कितना है दम

BMW Ventures ने फिर खटखटाया IPO का दरवाजा, 2.34 करोड़ शेयर होंगे जारी, जानें क्या करती है कंपनी

IPO मार्केट में नई उम्मीद! SME शेयरों की होगी धूम, दो नए इश्यू होंगे ऑफर वहीं 4 की होगी लिस्टिंग; देखें लिस्ट
