IPO मार्केट में नई उम्मीद! SME शेयरों की होगी धूम, दो नए इश्यू होंगे ऑफर वहीं 4 की होगी लिस्टिंग; देखें लिस्ट
5 मई 2025 से शुरू हो रहे सप्ताह में चार SME कंपनियां, Wagons Learning, Arunaya Organics, Kenrik Industries और Iware Supplychain Services शेयर बाजार में लिस्ट होंगी, जबकि Manoj Jewellers और Srigee DLM अपने IPO लाकर करीब 33 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. आइए जानते हैं इश्यू के बारे में.

Upcoming SME IPO Company: प्राइमरी मार्केट का माहौल पिछले कुछ महीनों से काफी सुस्त पड़ा हुआ है. आईपीओ आ रहे हैं लेकिन निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया न मिलने की वजह से वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. इसी कड़ी में अब स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) के शेयर बाजार में अगले हफ्ते दस्तक देने वाले हैं. 5 मई से शुरू होने वाले सप्ताह में 4 एसएमई कंपनियों की एंट्री होने होने जा रही हैं, जबकि दो SME कंपनियों के IPO जनता के लिए खुलेंगे. दूसरी ओर, मेनलाइन सेगमेंट में गतिविधियां धीमी रहेगी, क्योंकि हाल ही में आए एथर एनर्जी IPO के बाद कोई नया पब्लिक ऑफर अगले हफ्ते नहीं है.
SME सेगमेंट की कंपनियां
SME बाजार में चार कंपनियां- Wagons Learning, Arunaya Organics, Kenrik Industries और Iware Supplychain Services, अगले हफ्ते लिस्ट होंगी. अरुणया ऑर्गेनिक्स 7 मई 2025 (बुधवार) को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी. केनरिक इंडस्ट्रीज और वैगन्स लर्निंग 9 मई 2025 शुक्रवार को BSE SME पर लिस्ट होंगी. इससे इतर दो SME कंपनियां, Manoj Jewellers and Srigee DLM अपने IPO 5 मई 2025 (सोमवार) को सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेंगी. आइए एक-एक कर उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
मनोज ज्वैलर्स IPO
मनोज ज्वैलर्स अपने IPO के जरिए 16.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. शेयर की कीमत 54 रुपये तय किया गया है और लॉट साइज 2,000 शेयर का है. IPO 7 मई 2025 (बुधवार) तक खुला रहेगा. निवेशकों को कम से कम 2,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए न्यूनतम 1,08,000 रुपये का निवेश जरूरी है. शेयर आवंटन 8 मई 2025 को तय होगा, और लिस्टिंग 12 मई 2025 को BSE SME पर होगी. स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज रजिस्ट्रार है और जावा कैपिटल सर्विसेज बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
ये भी पढ़ें- IPO के प्लान से तीसरी बार पीछे हटी OYO, कंपनी को सता रहा है ये डर
Srigee DLM IPO
श्रीजी DLM का IPO भी 5 मई 2025 को खुलेगा और 16.98 करोड़ रुपये जुटाएगा. शेयर की कीमत 94 रुपये से 99 रुपये की बीच तय की गई है. इसका लॉट साइज 1,200 शेयर का है. न्यूनतम निवेश 1,18,800 रुपये होगा. यह IPO भी 7 मई तक खुला रहेगा. शेयर आवंटन 8 मई को और लिस्टिंग 12 मई को BSE SME पर होगी. बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है और GYR कैपिटल एडवाइजर्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
डिसक्लेमर: इस खबर में IPO संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Latest Stories

BMW Ventures ने फिर खटखटाया IPO का दरवाजा, 2.34 करोड़ शेयर होंगे जारी, जानें क्या करती है कंपनी

IPO के प्लान से तीसरी बार पीछे हटी OYO, कंपनी को सता रहा है ये डर

दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज ला रही 800 करोड़ का IPO, OFS से जुटाएगी पैसा, जानें और क्या होगा खास
