दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज ला रही 800 करोड़ का IPO, OFS से जुटाएगी पैसा, जानें और क्या होगा खास
अगर आप आईपीओ से कमाई करना चाहते हैं तो आपको जल्द ही मौका मिल सकता है, क्योंकि दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज अपना आईपीओ ला रही है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए है. तो क्या होगा आईपीओ में खास जानें पूरी डिटेल.

Corona Remedies IPO: अहमदाबाद की फार्मास्यूटिकल कंपनी कोरोना रेमेडीज जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. ये 800 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग होगा. इस सिलसिले में कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए हैं. इस आईपीओ में एक भी फ्रेश इश्यू जारी नहीं होगा. ये पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS आधारित होगा. यानी इसमें कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी, बल्कि प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. तो क्या होगा आईपीओ में खास जानें डिटेल.
IPO का विवरण
कंपनी की ओर से दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर ग्रुप, जिसका नेतृत्व डॉ. किर्तीकुमार लक्ष्मीदास मेहता कर रहे हैं वो और मौजूदा निवेशक क्रिसकैपिटल की सहयोगी कंपनियां- सेपिया इनवेस्टमेंट्स, एंकर पार्टनर्स और सेज इनवेस्टमेंट ट्रस्ट इस IPO में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. क्रिसकैपिटल के पास वर्तमान में कोरोना रेमेडीज में 27.5% हिस्सेदारी है.
कौन होंगे बुक लीड मैनेजर?
जेएम फाइनेंशियल, IIFL कैपिटल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल को आईपीओ का बुक लीड मैनेजर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Ather Energy IPO: 2 मई को हो सकता है अलॉटमेंट, शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक, GMP का भी जानें हाल
क्या करती है कंपनी?
अहमदाबाद की कंपनी कोरोना रेमेडीज फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स के विकास, निर्माण और मार्केटिंग में सक्रिय है. कंपनी का फोकस महिलाओं के स्वास्थ्य, हार्ट और डायबिटीज की रोकथाम, दर्द निवाराण और यूरॉलजी सेक्टरों पर है. 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी के पास 67 ब्रांड्स का मजबूत पोर्टफोलियो था. CRISIL की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2021 से दिसंबर 2024 तक घरेलू बिक्री के आधार पर भारतीय फार्मास्यूटिकल मार्केट (IPM) की शीर्ष 30 कंपनियों में कोरोना रेमेडीज दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी रही है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 1,014.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.
Latest Stories

IPO के प्लान से तीसरी बार पीछे हटी OYO, कंपनी को सता रहा है ये डर

रोहित, बुमराह और रणबीर की फेवरेट बनी ये कंपनी, 30 करोड़ का खेला दांव, क्या बनेगी मल्टीबैगर?

Srigee DLM IPO: प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन डेट, कंपनी प्रोफाइल और जीएमपी सहित पूरी डिटेल
