CDSL ने दिया शेयरधारकों को तोहफा, पर मुनाफा और रेवेन्यू में गिरावट बनी चिंता की वजह
शेयर बाजार में एक बड़ी कंपनी ने निवेशकों के लिए ऐसा ऐलान किया है, जिससे कई लोगों की जेब भरने वाली है. मगर इसी ऐलान के साथ एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो मुनाफे की तस्वीर को धुंधला कर देता है. आखिर क्या है सच्चाई? जानिए पूरी खबर में.

मुंबई की प्रतिष्ठित डिपॉजिटरी कंपनी Central Depository Services (India) Limited यानी CDSL ने वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी तिमाही नतीजों के साथ एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने 3 मई 2025 को 12.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिससे निवेशकों के बीच उत्साह की लहर है. लेकिन दूसरी ओर मुनाफे में आई गिरावट और घटती कमाई ने विश्लेषकों की चिंता बढ़ा दी है.
12.50 रुपये का डिविडेंड, AGM में होगी मंजूरी
कंपनी ने NSE को दी गई फाइलिंग में बताया कि वह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 12.50 रुपये (यानि 125 फीसदी) का इंटरिम डिविडेंड देने जा रही है. यह प्रस्ताव कंपनी की 27वीं वार्षिक आमसभा (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा.
हालांकि, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं किया गया है, जिससे निवेशकों को अगली सूचना का इंतजार करना पड़ेगा.
शेयरों का हाल
शुक्रवार को CDSL के शेयर 0.36 फीसदी बढ़कर 1,324.70 रुपये पर बंद हुए. बीते पांच सालों में इस स्टॉक ने 1,117 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है जबकि पिछले एक साल में निवेशकों को 23.44 फीसदी का लाभ हुआ है.
हालांकि साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह शेयर 26.76 फीसदी टूट चुका है लेकिन पिछले एक महीने में 10.41 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली है. इसने 52-सप्ताह की ऊंचाई 1,989.80 रुपये (17 दिसंबर 2024) और निचली सीमा 917.63 रुपये (4 जून 2024) दर्ज की है.
तिमाही नतीजे
CDSL के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही का शुद्ध लाभ 22 फीसदी घटकर 100.39 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 129.41 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, मुख्य परिचालन से राजस्व भी 7 फीसदी घटकर 224.44 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पहले 240.78 करोड़ रुपये था.
वहीं कुल खर्चों में 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह 129.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. CDSL का यह डिविडेंड निवेशकों के लिए राहत भरा है, लेकिन कंपनी के गिरते मुनाफे और राजस्व ने यह संकेत दिया है कि आने वाले समय में प्रबंधन को रणनीतिक स्तर पर सख्त फैसले लेने होंगे.
Latest Stories

250 फीसदी रिटर्न वाला ये फार्मा स्टॉक और उड़ेगा? H2FY25 में प्रॉफिट, सेल्स में दमदार ग्रोथ; फोकस में शेयर

Dividend Stock: Bajaj Finance से Oracle और CRISIL तक; मिलेगा 265 रुपये तक डिविडेंड, देखें सूची

स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी करेगी विस्तार! 1,586 फीसदी का दिया रिटर्न; IDL एक्सप्लोसिव्स के साथ हुआ सौदा
