Emerald Tyre Manufacturers IPO का GMP भर रहा उड़ान, निवेशकों में लगी दांव लगाने की होड़

Emerald tyre manufacturers का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला हुआ है. दूसरे दिन भी ये निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग इसमें जमकर दांव लगा रहे हैं, ग्रे मार्केट में भी इसकी स्थिति बेहतर है.

Emerald Tyre. Image Credit: freepik

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड का आईपीओ 5 दिसंबर से खुल चुका है, इसमें 9 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. आईपीओ को पहले दिन से ही निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. इस एसएमई आईपीओ में सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍पी खुदरा निवेशकों और गैर-संस्थागत खरीदारों ने दिखाई. यह सिलसिला दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी जारी है. निवेशक बढ़-चढ़कर इसमें दांव लगा रहे हैं. इसी के साथ ग्रे मार्केट में भी Emerald Tyre Manufacturers IPO का जीएमपी उड़ान भर रहा है, जिससे स्‍ट्रांग लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं.

दूसरे दिन कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड के आईपीओ को शुक्रवार यानी 6 दिसंबर की दोपहर 12:45 बजे तक करीब 71.69 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिल चुका है, जिनमें योग्य संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी से 0.52 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों से 72.85 गुना और रिटेल निवेशकों से 111.81 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिल चुका है.

पहले दिन कितना हुआ था सब्‍सक्राइब?

आईपीओ को 5 दिसंबर यानी पहले दिन ही को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. एसएमई इश्यू को पहले दिन 44.51 गुना सब्सक्राइब किया गया. जिसमें योग्य संस्थागत निवेशकों ने 0.52 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से 43.42 गुना और खुदरा निवेशकों की ओर से 70.09 गुना सब्‍सक्राइब किया गया.

GMP है मजबूत

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP मजबूत दिखाई दे रहा है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार 6 दिसंबर की सुबह 9:25 बजे तक एमराल्‍ड के आईपीओ का जीएमपी 75 रुपये पर था. यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड से 78.95% प्रीमियम पर लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है. मौजूदा जीएमपी के अनुसार यह 170 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Suraksha Diagnostic IPO ने निवेशकों को किया मायूस, 1% डिस्‍काउंट पर हुआ लिस्‍ट

IPO से जुड़ी जरूरी बातें

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन विंडो 9 दिसंबर को बंद हो जाएगी. आईपीओ में 49.86 लाख शेयरों का नया इश्यू शामिल है, जिसकी कीमत 47.37 करोड़ रुपये है. साथ ही 1.99 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है, जिसकी कीमत 1.89 करोड़ रुपये है. आईपीओ का अलॉटमेंट 10 दिसंबर को होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 12 दिसंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होने की उम्‍मीद है. आईपीओ का प्राइस बैंड 90 से 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. खुदरा निवेशक कम से कम 1,200 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, इसके लिए उन्‍हें 1,14,000 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.