22 नवंबर को खुलेगा Enviro Infra Engineers IPO, यहां चेक कर लें GMP, प्राइस बैंड समेत ये 6 बातें

Enviro Infra Engineers का IPO 22 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा. इस बीच निवेशक आईपीओ को सब्‍सक्राइब कर सकेंगे. तो कितना है इसका जीएमपी, प्राइस बैंड और कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली, यहां चेक करें.

Enviro Infra Engineers का IPO Image Credit: freepik

वेस्‍ट वॉटर ट्रीटमेंट प्‍लांट मैनेज करनी वाली कंपनी Enviro Infra Engineers का IPO 22 नवंबर यानी शुक्रवार को खुलने वाला है. ऐसे में निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका है. इंवेस्‍टर इसमें 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 650.43 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ में 572.46 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की कैसी स्थिति है और इसका प्राइस बैंड क्‍या है आइए इन अहम बातों पर नजर डालते हैं.

कितना है प्राइस बैंड?

इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140 से ₹148 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. इसमें 572.46 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर होगी.

कब तक लगा सकेंगे बोली?

यह आईपीओ 22 नवंबर 2024 को खुलेगा और 26 नवंबर 2024 को बंद होगा. निवेशक इस बीच आईपीओ को सब्‍सक्राइब कर सकेंगे. 27 नवंबर को अलॉटमेंट फाइनल होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 29 नवंबर काे होगी.

GMP में बढ़त?

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ का लेटेस्‍ट जीएमपी इसके धमाकेदार लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार इसका अंतिम जीएमपी 27रुपये दर्ज किया गया. इस हिसाब से अपने प्राइस बैंड 148.00 रुपये के मुकाबले 175 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें एक शेयर पर 18.24% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कितना है आईपीओ साइज?

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का लक्ष्य आईपीओ से 650.43 करोड़ जुटाना है, जिसमें से ₹572.46 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, बाकी 77.97 करोड़ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए आरक्षित होंगे.

यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy का आ गया मेगा प्‍लान, जानें अब क्‍या है GMP का हाल

कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली?

एक लॉट में 101 शेयर शामिल होंगे. आवेदक सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान न्‍यूनतम इतने शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.

कौन है रजिस्ट्रार और बुक लीड मैनेजर?

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. जबकि हेम सिक्योरिटीज आईपीओ के बुक लीड मैनेजर है.

Latest Stories

आ रहा OYO का IPO, ₹6650 करोड़ जुटाएगी कंपनी, फाइल किया कॉन्फिडेंशियल DRHP, जानें पूरी डिटेल्स

527x सब्सक्रिप्शन, GMP मचा रहा तहलका, लिस्टिंग पर ₹2.32 लाख मुनाफे के संकेत, ऐसे चेक करें IPO का अलॉटमेंट स्टेटस

वीगालैंड डेवलपर्स लाएगी 250 करोड़ रुपये का IPO, सेबी के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर्स; यहां होगा पैसों का इस्तेमाल

₹84 करोड़ के IPO पर ₹29 हजार करोड़ का लगा दांव, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹2.32 लाख का मुनाफा; इस दिन होगा खुलासा

झुमके, कंगन बनाने वाली ये कंपनी लाएगी IPO, फ्रेश इश्‍यू से 250 करोड़ जुटाने का प्‍लान, दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर

3 दिन से GMP फ्लैट, फिर भी करा सकता है ₹116000 तक का मुनाफा; 113 गुना पहुंचा इस SME IPO का सब्सक्रिप्शन