Enviro Infra IPO : GMP ने फिर लगाई बड़ी छलांग, सुबह से शाम होते इतना बढ़ा
पानी और कचड़ा साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाने वाली Enviro Infra Engineers के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. कंपनी के शेयर का भाव ग्रे मार्केट में लगातार उछल रहा है. आज सुबह से शाम तक ही इसमें अच्छा उछाल आ चुका है.

वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTP) बनाने वाली Enviro Infra Engineers का IPO ट्रेंड में बना हुआ है. 23 अक्टूबर तक आईपीओ के लिए 274,487 आवेदन आ चुके हैं. कंपनी को आईपीओ से 650.43 करोड़ रुपये जुटाने हैं. पहले दिन ही कंपनी का आईपीओ 209 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है . आईपीओ में शेयर 140-148 रुपये के प्राइस बैंड में रखे गए हैं.
क्या है मौजूदा GMP?
ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर का प्राइस इसके अपर प्राइस बैंड से लगातार ऊपर बना हुआ है. आईपीओ का ऐलान होने के बाद 18 नवंबर को इसका जीएमपी 148 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 11.49% के साथ 17 रुपये के प्रीमियम पर था. शनिवार 23 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे इसका जीएमपी 41 रुपये के प्रीमियम के साथ 189 रुपये रहा. वहीं, शाम 7 बजे 35.14% उछाल के साथ यह 52 रुपये के प्रीमियम के साथ 200 रुपये पहुंच गया है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ के तहत कुल 43,948,000 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. इसमें से रिटेल कैटेगरी में 15,346,800 शेयर, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 8,769,600 गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 6,577,200 शेयर दिए जाएंगे।
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन% | शेयर कोटा | बिडिंग | जमा रकम* |
क्यूआईबी | 2.04 | 8,769,600 | 1,79,29,419 | 265.36 |
एनआईआई | 2.99 | 6,577,200 | 1,96,80,860 | 291.28 |
रिटेल | 1.73 | 15,346,800 | 2,65,34,922 | 392.72 |
एम्प्लोयी | 3.22 | 100,000 | 3,21,988 | 4.77 |
कुल | 2.09 | 30,793,600 | 6,44,67,189 | 954.11 |
क्या करती है कंपनी
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड की स्थापना 2009 में हुई. यह सरकारी एजेंसियों व संस्थाओं के लिए पानी और गंदे पानी के लिए ट्रीटमेंट प्लांट (WWTPs) बनाती है. इसके अलावा जल आपूर्ति परियोजनाओं (WSSPs) के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में एक्सपर्टीज रखती है. WWTPs में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STPs), सीवरेज स्कीम (SS) और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETPs) जैसे काम शामिल हैं. वहीं, WSSPs में पंपिंग स्टेशनों के साथ जल उपचार संयंत्र (WTPs) और जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

अभी नहीं आएगा LG का IPO, कंपनी को सता रहा ये डर, जानें- कहां बिगड़ी बात

खत्म होगा IPO सेक्टर का सूखा! ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ला रही 3000 करोड़ का इश्यू, जानें कितना है GMP

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, जानें- किस दिन होगा ओपन
