एक और NBFC ने गुपचुप तरीके से फाइल किया DRHP, 5000 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी; जल्द आ सकता है IPO!

फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी InCred Holdings ने SEBI में गोपनीय तरीके से अपने IPO के लिए DRHP दाखिल किया है.InCred Holdings के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 16 जून 2025 को IPO के जरिए पूंजी जुटाने को मंजूरी दी थी. इसके बाद 1 अक्टूबर 2025 को शेयरधारकों की मंजूरी भी मिल गई थी.

आईपीओ Image Credit: Freepik

InCred Holdings IPO: फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी InCred Holdings ने SEBI में गोपनीय तरीके से अपने IPO के लिए DRHP दाखिल किया है. इस कदम का मकसद शेयर बाजार के जरिए निवेशकों से पूंजी जुटाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 4000 से 5000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है. इसमें लगभग 300 करोड़ रुपये का प्री-IPO प्लेसमेंट भी शामिल हो सकता है. यह IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल दोनों का मिश्रण होगा. अगर यह IPO सफल रहा तो InCred Holdings भी उन नई पीढ़ी की फिनटेक कंपनियों में शामिल हो जाएगी जो हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टेड हुई हैं जैसे Groww और Pine Labs जिनके IPO इसी महीने आए हैं.

कंपनी ने क्या कहा?

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अखबार में प्रकाशित अपने बयान में कहा, “हमने अपने इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित IPO के लिए SEBI और स्टॉक एक्सचेंजों में प्री-फाइल्ड DRHP दाखिल किया है.” हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया कि DRHP दाखिल करने का मतलब यह नहीं है कि IPO जरूर लाया जाएगा.

कंपनी को कई बड़े निवेशकों का भी समर्थन प्राप्त

InCred Holdings के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 16 जून 2025 को IPO के जरिए पूंजी जुटाने को मंजूरी दी थी. इसके बाद 1 अक्टूबर 2025 को शेयरधारकों की मंजूरी भी मिल गई थी. मुंबई स्थित InCred Group की स्थापना साल 2016 में भूपिंदर सिंह ने की थी. कंपनी को कई बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टीचर्स रिटायरमेंट सिस्टम ऑफ टेक्सास (TRS), KKR, Oaks, Elevar Equity, और Moore Venture Partners शामिल हैं. भूपिंदर सिंह पहले Deutsche Bank में एशिया पैसिफिक रीजन के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और सिक्योरिटीज डिवीजन के को-हेड रह चुके हैं.

इन 3 मुख्य क्षेत्रों में काम करती हैं InCred Group

InCred Finance ने साल 2022 में KKR India Financial Services के साथ विलय किया था. इसके बाद यह कंपनी संयुक्त रूप से InCred Finance के नाम से काम कर रही है. वित्त वर्ष 2024-25 में InCred Finance ने 372.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि रेवेन्यू 1872 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 18.2 फीसदी प्रॉफिट और 47.5 फीसदी रेवेन्यू बढ़ोतरी को दर्शाता है.

फाइनेंशियल पर डालें नजर

जून 2025 तिमाही में कंपनी का लाभ 94.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि (88 करोड़ रुपये) से 7 फीसदी अधिक है. इसी अवधि में रेवेन्यू 7.5 फीसदी बढ़कर 579.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 539.1 करोड़ रुपये था. अगर आने वाले महीनों में SEBI से मंजूरी मिलती है, तो InCred Holdings का IPO भारतीय बाजार में फिनटेक सेक्टर की एक और बड़ी एंट्री साबित हो सकता है. कंपनी का टारगेट है कि वह अपनी फाइनेंशियल सर्विसेस को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाए और तेजी से बढ़ते डिजिटल वित्तीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करे.

यह भी पढ़ें: पांच दिनों में 48 फीसदी उछला ये छुपा रुस्तम शेयर, गोल्ड ज्वैलरी बेचती है कंपनी; गिरते बाजार में बना रॉकेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.