Pine Labs से लेकर PhysicsWallah तक, जानें किस IPO का GMP सबसे ज्यादा; किसे मिलेगी दमदार लिस्टिंग गेन

इस महीने कई बड़ी और चर्चित कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू लेकर आई हैं. इनमें फिनटेक सेक्टर की Pine Labs, रिन्यूएबल एनर्जी की Emmvee Photovoltaic, एजुकेशन टेक्नोलॉजी फर्म PhysicsWallah और ऑटोमोटिव सप्लाई कंपनी Tenneco Clean Air India शामिल हैं.

नवंबर में आए आईपीओं के क्या है जीएमपी का हाल Image Credit:

IPO Invest November 2025: नवंबर 2025 का IPO मार्केट इस बार काफी एक्टिव दिखाई दे रहा है. इस महीने कई बड़ी और चर्चित कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू लेकर आई हैं. इनमें फिनटेक सेक्टर की Pine Labs, रिन्यूएबल एनर्जी की Emmvee Photovoltaic, एजुकेशन टेक्नोलॉजी फर्म PhysicsWallah और ऑटोमोटिव सप्लाई कंपनी Tenneco Clean Air India शामिल हैं. हर कंपनी ने अलग-अलग सेक्टर में अपनी पकड़ बनाई है और निवेशक यह जानना चाहते हैं कि आखिर ग्रे मार्केट में किसका IPO सबसे ज्यादा चमक दिखा रहा है. आइए एक-एक कर समझते हैं.

Pine Labs IPO

Pine Labs का IPO 7 नवंबर को खुला और 11 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. पहले दिन इसे कुल 0.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी 0.57 गुना रही. कंपनी ने 210 से 221 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो 8 नवंबर को Pine Labs सिर्फ 4 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम चल रहा है. यानी 221 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 225 रुपये हो सकता है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 1.8 फीसदी का मामूली गेन मिल सकता है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो Pine Labs का ग्रे मार्केट सेंटिमेंट फिलहाल कमजोर है. अगर आखिरी दिन तक QIB और NII निवेशकों की मजबूत भागीदारी नहीं हुई तो लिस्टिंग गेन सीमित रह सकता है.

Emmvee Photovoltaic IPO

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी Emmvee Photovoltaic का IPO 11 से 13 नवंबर तक खुलेगा. कंपनी ने 206 से 217 रुपये का प्राइस बैंड रखा है. ग्रे मार्केट में Emmvee के शेयर पर फिलहाल 20 रुपये का प्रीमियम चल रहा है. यानी 217 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 237 रुपये हो सकता है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 9.2 फीसदी का गेन देखने को मिल सकता है.

Emmvee के सोलर पैनल बिजनेस और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बढ़ती डिमांड को देखते हुए ग्रे मार्केट में इसका रुझान पॉजिटिव है. एनालिस्ट मान रहे हैं कि अगर मार्केट सेंटिमेंट स्थिर रहा तो यह IPO दमदार लिस्टिंग दे सकता है.

PhysicsWallah IPO

लोकप्रिय एजुकेशन प्लेटफॉर्म PhysicsWallah ने 103 से 109 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है. इसका IPO 11 से 13 नवंबर तक खुलेगा. ग्रे मार्केट में PhysicsWallah के शेयर पर फिलहाल यानी 8 नवंबर 4 रुपये का प्रीमियम चल रहा है. यानी 109 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 113 रुपये हो सकता है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 3.7 फीसदी का गेन मिल सकता है.

हालांकि कंपनी का ब्रांड नेम और ऑनलाइन एजुकेशन में इसकी पकड़ मजबूत है, लेकिन मौजूदा ग्रे मार्केट ट्रेंड देखकर कहा जा सकता है कि निवेशक थोड़ा सतर्क रुख अपनाए हुए हैं.

Tenneco Clean Air India IPO

ऑटोमोटिव सेक्टर की सप्लाई कंपनी Tenneco Clean Air India का IPO 12 नवंबर से 14 नवंबर तक खुलेगा. कंपनी ने 378 से 397 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम फिलहाल 66 रुपये चल रहा है यानी 397 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 463 रुपये हो सकता है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 16.6 फीसदी का शानदार गेन मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

इसे भी पढ़ें- रिटेल से QIB तक सबने किया Groww IPO पर भरोसा, पर ग्रे मार्केट में ठंडा पड़ा जोश; GMP गिरा 10 रुपये से नीचे