धीमी शुरुआत के साथ खुला Pine Labs IPO, पहले दिन सिर्फ 13% सब्सक्रिप्शन; GMP में भारी गिरावट
फिनटेक कंपनी Pine Labs का 3900 करोड़ रुपये का IPO शुक्रवार को खुला लेकिन पहले दिन केवल 13 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों ने 54 फीसदी और कर्मचारियों ने 2.96 गुना बोली लगाई. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम में भारी गिरावट रही. IPO की लिस्टिंग 14 नवंबर को होगी.
Pine Labs IPO Subscription Day 1: फिनटेक कंपनी Pine Labs का बहुप्रतीक्षित आईपीओ (IPO) शुक्रवार, 7 नवंबर को खुला, लेकिन पहले दिन इसका प्रदर्शन उम्मीद से थोड़ा धीमा रहा. कंपनी का टारगेट 3900 करोड़ रुपये जुटाने का है. हालांकि, पहले दिन कर्मचारियों का कोटा पूरी तरह भर गया, जबकि रिटेल निवेशकों की भागीदारी ठीक-ठाक रही. निवेशक इस IPO में 11 नवंबर (मंगलवार) तक आवेदन कर सकते हैं.
IPO से पहले Pine Labs ने 1754 करोड़ रुपये की राशि एंकर निवेशकों से जुटाई थी. नोएडा स्थित यह कंपनी डिजिटल पेमेंट्स और मर्चेंट सॉल्यूशंस में काम करती है और अब 14 नवंबर को अपने शेयर बाजार डेब्यू की तैयारी कर रही है.
पहले दिन सिर्फ 13% सब्सक्रिप्शन
Pine Labs IPO को पहले दिन कुल 13 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. ऑफर की गई 9.78 करोड़ शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने 1.29 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई.
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा सिर्फ 2% भरा,
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 7% सब्सक्राइब हुआ,
- जबकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा 54% भरा
कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा सबसे ज्यादा , 2.96 गुना सब्सक्राइब हुआ.
₹25300 करोड़ वैल्यूएशन का टारगेट
कंपनी ने IPO के लिए ₹210-₹221 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू एक फ्रेश इश्यू (₹2,080 करोड़) और एक ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण है, जिसमें 8.23 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं. OFS के तहत Peak XV Partners, Actis, PayPal, Mastercard, Temasek, Invesco, Sofina Ventures और कंपनी के को-फाउंडर लोकवीर कपूर जैसे निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं.
कंपनी नए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी अपग्रेड में करने की योजना बना रही है. इसके अलावा, यह पैसा Qwikcilver Singapore, Pine Payment Solutions Malaysia और Pine Labs UAE जैसी सहायक कंपनियों में निवेश कर अंतरराष्ट्रीय विस्तार में लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Swiggy जुटाएगी ₹10000 करोड़! Zomato-Blinkit से भिड़ने की है तैयारी; जानें कंपनी का ग्रोथ प्लान और Target Price
GMP में भारी गिरावट, सिर्फ ₹5 तक सिमटा प्रीमियम
Pine Labs के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेज गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल GMP केवल 5 रुपये पर आ गया है, जबकि कुछ दिन पहले यह 60 रुपये तक पहुंच गया था. इसका मतलब है कि Pine Labs के शेयर 221 रुपये के अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 226 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं, यानी केवल 2.26 फीसदी का मामूली प्रीमियम.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.