Upcoming IPOs: अगले हफ्ते 3 मेनबोर्ड 2 SME IPO की एंट्री: PW समेत इन पर निवेशकों की नजर, जानें पूरी डिटेल

अगले हफ्ते शेयर बाजार में कुल पांच कंपनियां अपनी हिस्सेदारी बाजार में बेचने की तैयारी कर चुकी हैं. इनमें तीन बड़ी यानी मेनबोर्ड कंपनियां Emmvee Photovoltaic Power, PhysicsWallah और Tenneco Clean Air India शामिल हैं. निवेशकों के लिए यह हफ्ता एक्शन से भरा होगा, खासकर PhysicsWallah और Emmvee Photovoltaic जैसे बड़े नामों की वजह से.

Upcoming IPO Image Credit: CANVA

Upcoming Calendar: अगले हफ्ते शेयर बाजार में IPO की जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी. कुल पांच कंपनियां अपनी हिस्सेदारी बाजार में बेचने की तैयारी कर चुकी हैं. इनमें तीन बड़ी यानी मेनबोर्ड कंपनियां Emmvee Photovoltaic Power, PhysicsWallah और Tenneco Clean Air India शामिल हैं, जबकि दो छोटी यानी SME कंपनियां Workmates Core2Cloud Solution और Mahamaya Lifesciences भी अपने इश्यू लेकर आ रही हैं. इसके अलावा, Lenskart Solutions, Groww, Pine Labs, Shreeji Global FMCG, Finbud Financial, Curis Lifesciences और Shining Tools जैसी सात कंपनियों की लिस्टिंग भी अगले हफ्ते निर्धारित है.

Emmvee Photovoltaic Power IPO

सबसे पहले बात Emmvee Photovoltaic Power की करते हैं. यह कंपनी सोलर पैनल और सोलर सेल बनाती है. इसका IPO 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुलेगा और कुल 2900 करोड़ रुपये का होगा. कंपनी ने अपने शेयर का दाम 206 से 217 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 2143.86 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 756.14 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इस रकम से कंपनी अपने कर्जों का भुगतान करेगी और बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में खर्च होगी. कंपनी की सोलर मॉड्यूल प्रोडक्शन क्षमता 7.80 गीगावाट और सोलर सेल प्रोडक्शन क्षमता 2.94 गीगावाट है.

PhysicsWallah IPO

दूसरी बड़ी चर्चा PhysicsWallah के IPO को लेकर है. यह देश की जानी-मानी एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी है. इसकी शुरुआत अलख पांडे ने की थी. इसका IPO भी 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुलेगा. कंपनी ने शेयर का दाम 103 से 109 रुपये प्रति शेयर रखा है. कुल इश्यू साइज 3480 करोड़ रुपये का है. इसमें 3100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. अलख पांडे और प्रतीक बूभ, दोनों अपने 190 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. इस IPO से मिली रकम कंपनी अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन विस्तार के लिए इस्तेमाल करेगी. एक लॉट में 137 शेयर होंगे. PhysicsWallah NEET, JEE, GATE और UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स चलाती है.

Tenneco Clean Air India IPO

Tenneco Clean Air India अमेरिका की Tenneco Group की भारतीय यूनिट है. इसका IPO 12 नवंबर से 14 नवंबर तक खुलेगा. इस इश्यू का साइज 3600 करोड़ रुपये का है और पूरा ऑफर फॉर सेल होगा. यानी कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी. इस रकम का फायदा प्रमोटर कंपनी Tenneco Mauritius Holdings Ltd को मिलेगा. शेयर का प्राइस बैंड 378 रुपये से 397 रुपये प्रति शेयर है और एक लॉट में 37 शेयर होंगे. Tenneco Clean Air भारत और विदेशों में वाहनों के लिए क्लीन एयर, पावरट्रेन और सस्पेंशन सिस्टम बनाने का काम करती है.

Workmates Core2Cloud Solution IPO

Workmates Core2Cloud Solution का IPO 69.84 करोड़ रुपये का है. इसमें शेयर का दाम 200 से 204 रुपये प्रति शेयर रहेगा. यह 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुलेगा और 18 नवंबर को BSE SME पर लिस्ट होगा. एक लॉट में 1200 शेयर होंगे. यह कंपनी क्लाउड टेक्नोलॉजी और आईटी सेवाओं से जुड़ी है.

Mahamaya Lifesciences

Mahamaya Lifesciences का IPO 70.44 करोड़ रुपये का होगा. यह 11 से 13 नवंबर के बीच खुलेगा और 18 नवंबर को BSE SME पर लिस्ट होगा. इसका प्राइस बैंड 108 से 114 रुपये प्रति शेयर है और एक लॉट में 2400 शेयर होंगे. यह कंपनी दवाइयों के शोध और निर्माण के क्षेत्र में काम करती है. कुल मिलाकर, आने वाला हफ्ता IPO बाजार के लिए काफी रोमांचक रहेगा. तीन बड़ी और दो SME कंपनियों के इश्यू लॉन्च होने जा रहे हैं, जबकि सात कंपनियों की लिस्टिंग भी तय है. निवेशकों के लिए यह हफ्ता एक्शन से भरा होगा, खासकर PhysicsWallah और Emmvee Photovoltaic जैसे बड़े नामों की वजह से.

यह भी पढ़ें: पांच दिनों में 48 फीसदी उछला ये छुपा रुस्तम शेयर, गोल्ड ज्वैलरी बेचती है कंपनी; गिरते बाजार में बना रॉकेट

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.