रिटेल से QIB तक सबने किया Groww IPO पर भरोसा, पर ग्रे मार्केट में ठंडा पड़ा जोश; GMP गिरा 10 रुपये से नीचे

Groww का IPO हाल ही में बंद हुआ. इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. बिडिंग के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 7 नवंबर को Groww IPO को कुल 17.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. Groww IPO का आज का GMP सिर्फ 5 रुपये है. कुल मिलाकर देखा जाए तो Groww IPO को निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसके शेयर का जोश कुछ ठंडा पड़ा है.

Groww IPO Image Credit: money9

Groww IPO GMP Today: भारत की जानी-मानी ऑनलाइन स्टॉकब्रोकिंग कंपनी Groww का IPO हाल ही में बंद हुआ. इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. बिडिंग के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 7 नवंबर को Groww IPO को कुल 17.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कुल 6.41 अरब से ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगी, जबकि ऑफर में केवल 3.64 करोड़ शेयर थे. खुदरा निवेशकों (Retail) ने 9.43 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने 14.20 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 22.02 गुना सब्सक्रिप्शन किया. यह आंकड़े दिखाते हैं कि बड़े निवेशकों ने इस IPO पर खास भरोसा जताया है.

Groww IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

अब निवेशकों की नजर IPO के अलॉटमेंट रिजल्ट और लिस्टिंग डेट पर है. Groww IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 10 नवंबर 2025 को फाइनल होगा, जबकि शेयरों की लिस्टिंग बुधवार, 12 नवंबर 2025 को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर होगी. अगर आपने Groww IPO में आवेदन किया है, तो आप नीचे दिए गए तीन तरीकों से अपना अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं:

MUFG Intime India वेबसाइट से

  1. MUFG Intime India की IPO पेज पर जाएं.
  2. “Billionbrains Garage Ventures Limited” को सेलेक्ट करें.
  3. अपना PAN नंबर, खाता नंबर, DP ID या एप्लिकेशन नंबर डालें.
  4. ‘Submit’ पर क्लिक करें और अलॉटमेंट स्टेटस देखें.

NSE वेबसाइट से

  1. NSE की वेबसाइट पर जाएं.
  2. ‘Equity & SME IPO bid details’ सेक्शन खोलें.
  3. Symbol में ‘GROWW’ चुनें.
  4. अपना एप्लिकेशन नंबर और PAN डालें, फिर ‘Submit’ करें.

BSE वेबसाइट से

  1. BSE की वेबसाइट पर जाएं और ‘IPO Allotment Status’ सेक्शन खोलें.
  2. Issue Type में ‘Equity’ चुनें.
  3. Company Name में “Billionbrains Garage Ventures Limited” सेलेक्ट करें.
  4. अपना PAN या एप्लिकेशन नंबर डालें और ‘Search’ करें.

GMP पर डालें नजर

Groww IPO का आज का GMP सिर्फ 5 रुपये है. लिस्टिंग लगभग 105 रुपये पर हो सकती है (100 + 5 रुपये GMP). Groww IPO 6632.30 करोड़ रुपये का था. इसमें से 1060 करोड़ रुपये का हिस्सा फ्रेश इश्यू के रूप में जारी किया गया, जबकि 5572.30 करोड़ रुपये का हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स ने बेचा. IPO का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर रखा गया था और लॉट साइज 150 शेयरों का था. कंपनी ने कहा है कि इस IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल वह कई कामों में करेगी.

कुल मिलाकर देखा जाए तो Groww IPO को निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसके शेयर का जोश कुछ ठंडा पड़ा है. शुरुआत में ऊंचे प्रीमियम पर ट्रेड करने के बाद अब इसमें काफी गिरावट आई है. ऐसे में सभी की नजर 12 नवंबर की लिस्टिंग पर टिकी है, जब यह तय होगा कि Groww का शेयर अपने इश्यू प्राइस से ऊपर खुलेगा या नीचे. निवेशकों के लिए आने वाले कुछ दिन बेहद अहम साबित होंगे.

डेटा सोर्स: Chittorgarh, InvestorGain, ET

यह भी पढ़ें: पांच दिनों में 48 फीसदी उछला ये छुपा रुस्तम शेयर, गोल्ड ज्वैलरी बेचती है कंपनी; गिरते बाजार में बना रॉकेट

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.