Ganesh Infraworld IPO की हुई दमदार लिस्टिंग, निवेशकों का पैसा डबल, रॉकेट की तरह भागा शेयर

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर ने 4.98 फीसदी की अतिरिक्त बढ़त दर्ज की. बढ़त के बाद कंपनी के शेयर NSE SME पर 99.45 फीसदी की बढोतरी के साथ 165.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

Ganesh Infraworld IPO Image Credit: @Money9live

Ganesh Infraworld IPO की लिस्टिंग NSE SME पर हो चुकी है. प्राइमरी मार्केट में कंपनी 90 फीसदी गेन के साथ लिस्ट हुई. लिस्टिंग के 5 मिनट से भी कम समय में कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग गया. Ganesh Infraworld के शेयर 157.90 रुपये पर लिस्ट हुए जो IPO अलॉटमेंट प्राइस 83 रुपये से 90 फीसदी अधिक है.

कैसा है शेयरों का हाल?

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर ने 4.98 फीसदी की अतिरिक्त बढ़त दर्ज की. बढ़त के बाद कंपनी के शेयर NSE SME पर 99.45 फीसदी की बढोतरी के साथ 165.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. लिस्टिंग के वक्त कंपनी के शेयर 157.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

GMP के अनुरूप लिस्टिंग

Ganesh Infraworld के IPO की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के हिसाब से हुई है. कंपनी का GMP अच्छे प्रीमियम पर चल रहा था. 29 नवंबर को जब IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था तब इसका GMP 42.17 फीसदी के साथ 35 रुपये के प्रीमियम पर 118 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं सब्सक्रिप्शन बंद होने तक ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर का प्राइस 93.98 फीसदी यानी 78 रुपये के प्रीमियम पर 161 रुपये पर थे.

कितनी मिली बोलियां?

एंकर निवेशक और मार्केट मेकर्स कैटेगरी के अलावा IPO को कुल 369 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. सबसे अधिक बोली नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स की ओर से मिला. NII ने कुल 865.82 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं IPO के लिए सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 26.59 करोड़ रुपये और मार्केट मेकर्स से 9.85 करोड़ रुपये कंपनी जुटा चुकी है. सब्सक्रिप्शन के तौर पर कंपनी के IPO को कुल 22,963.22 करोड़ रुपये मिले हैं.

ये भी पढ़ें- Suraksha Diagnostic IPO ने निवेशकों को किया मायूस, 1% डिस्‍काउंट पर हुआ लिस्‍ट

क्या करती है कंपनी?

Ganesh Infraworld की शुरुआत 2017 में हुई थी. कंपनी एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) की सेवा प्रदान करती है. कंपनी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, हरियाणा, झारखंड, बिहार, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में एक्टिव है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.