इस IPO का GMP हुआ धड़ाम, लेकिन अब भी 9600 रुपये मुनाफे का मिल रहा सिग्नल, बुधवार तक लगा सकते हैं दांव
Sundrex Oil का ₹32.25 करोड़ का SME IPO 22 दिसंबर को खुला जो 24 दिसंबर को बंद होगा. सब्सक्रिप्शन खुलते ही इस GMP धड़ाम हो गया है, लेकिन ₹3 के प्रीमियम के आधार पर अब भी इतने मुनाफे का संकेत मिल रहा है. आइये जानते हैं कि कंपनी क्या करती है और इसमें कम से कम कितना पैसा लगाना पड़ेगा.
Sundrex Oil Company Limited का एसएमई आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा में है. यह ₹32.25 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू के तौर पर लाया गया है. कंपनी 0.38 करोड़ शेयर जारी कर रही है. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹81 से ₹86 प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ 22 दिसंबर 2025 को खुल गया है और 24 दिसंबर को बंद होगा, यानी निवेशकों के पास दांव लगाने के लिए बुधवार तक का मौका है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में हालिया अपडेट में गिरावट देखने को मिली है. आइये जानते हैं कि निवेशकों को कितना मुनाफा मिल सकता है.
क्या इशारा कर रहा GMP
इस आईपीओ के जीएमपी में गिरावट देखने को मिल रही है. Investorgain के मुताबिक, इसका जीएमपी 22 दिसंबर को शाम 6:22 बजे अपडेट किया गया जो ₹3 दर्ज किया गया. इसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब ₹89 बैठता है, जो कैप प्राइस से लगभग 3.49% ऊपर है. यानी एक लॉट पर करीब ₹4800 का अनुमानित मुनाफा मिल सकता है. इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम से 2 लॉट लेना अनिवार्य है. इस हिसाब से कम से कम निवेश करने वाले को भी 9600 रुपये का अनुमानित मुनाफा हो सकता है. इससे पहले 21 दिसंबर को इसका GMP ₹17 पर था और उस हिसाब से इस पर ₹54400 का मुनाफा हो सकता था.
कितना लगेगा पैसा
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹81 से ₹86 प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ के एक लॉट में 1,600 शेयर रखे गए हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए कम से कम 3,200 शेयर यानी 2 लॉट लेने होंगे जिसके लिए कम से कम ₹2,75,200 की जरुरत पड़ेगी.
कंपनी क्या करती है
Sundrex Oil Company Limited की स्थापना 2010 में हुई थी. यह कंपनी इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स, ग्रीस और स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स का निर्माण और थोक बिक्री करती है. इसका पोर्टफोलियो इंडस्ट्रियल लुब्रिकेंट्स, ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स और स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स तक फैला है. कंपनी अपने ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स बेचती है, साथ ही कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं भी देती है, जिनमें टोल ब्लेंडिंग और कॉन्ट्रैक्ट पैकेजिंग शामिल हैं. इसके अलावा, लेबलिंग सर्विस के जरिए यह ग्राहकों को अपने ब्रांड नाम से उत्पाद बाजार में उतारने में मदद करती है.
फाइनेंशियल्स
कंपनी के रेस्टेटेड कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल्स के अनुसार, 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष में रेवेन्यू 41% बढ़ा, जबकि PAT (शुद्ध लाभ) में 112% की मजबूत छलांग दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें: लिस्टिंग के साथ हो सकती है ₹1 लाख की कमाई! IPO खुलते ही दौड़ा GMP; रिटेल निवेशकों ने 90X किया सब्सक्राइब
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.