पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हुआ ₹251 करोड़ वाला IPO, रिटेल निवेशकों ने दिखाई फुर्ती; लेकिन घटा GMP
मेनबोर्ड सेगमेंट वाली इस कंपनी का IPO पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. रिटेल निवेशकों की मजबूत भागीदारी के बीच जहां सब्सक्रिप्शन उत्साहजनक रहा, वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट देखने को मिली. जानिए प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन डिटेल और लिस्टिंग से जुड़ी पूरी जानकारी.
Gujarat Kidney IPO Subscription and GMP: प्राइमरी बाजार में मेनबोर्ड सेगमेंट में मौजूदा समय में केवल एक ही कंपनी है जिसका इश्यू खुला हुआ है. कंपनी का नाम Gujarat Kidney & Super Speciality है. इससे इतर, SME सेगमेंट में कई कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. मौजूदा समय में कुल 4 कंपनियां हैं जो निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. लेकिन आज हम गुजरात किडनी इश्यू की बात करने वाले हैं. इश्यू का आज पहला दिन था और पहले ही दिन आईपीओ को पूरा सब्सक्राइब किया गया. वहीं, दूसरी ओर ग्रे मार्केट पर इश्यू के प्रीमियम पर थोड़ी गिरावट आई है. आइए विस्तार से सभी पहलुओं की जानकारी देते हैं.
कितना मिला दांव?
कंपनी का इश्यू सोमवार, 22 दिसंबर को खुला यानी आईपीओ का आज पहला दिन है. पहले ही दिन इश्यू पूरा भर चुका है. निवेशकों की ओर से इश्यू को 1.49 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रिटेल कैटेगरी के निवेशकों की थी. इस कैटेगरी ने 4.83 गुना सब्सक्राइब किया है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से इश्यू को 1.97 गुना भरा गया है. कुल मिलाकर प्राइमरी बाजार में इश्यू का पहला दिन सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर अच्छा रहा.
ग्रे मार्केट के प्रीमियम में दिखी गिरावट
सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर जहां इश्यू का प्रदर्शन अच्छा साबित हुआ ग्रे मार्केट पर आईपीओ के प्रीमियम में गिरावट दिखी है. 6.14 फीसदी लिस्टिंग गेन देने वाले इश्यू का GMP अब गिरकर 2.63 फीसदी पर आ गया है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को अब प्रति शेयर 3 रुपये और प्रति लॉट 384 रुपये का मुनाफा हो सकता है. वहीं, एक दिन पहले ये 7 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि, किसी भी इश्यू के जीएमपी को देखकर निवेशकों को दांव लगाने का फैसला नहीं करना चाहिए. ये केवल अनुमानित लिस्टिंग प्राइस है.
IPO के बारे में
गुजरात किडनी का आईपीओ सोमवार यानी आज, 22 दिसंबर को खुलकर बुधवार, 24 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 251 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने 108 रुपये से 114 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. वहीं, आईपीओ के एक लॉट में कुल 128 शेयर शामिल हैं. आईपीओ के शेयरों का आवंटन शुक्रवार, 26 दिसंबर को हो सकता है. शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार, 30 दिसंबर को NSE BSE पर हो सकती है.
ये भी पढ़ें- खुलते ही चर्चा में SME IPO, ₹47 का GMP और ₹94000 का मुनाफा! बिग लिस्टिंग गेन के संकेत, जानें कंपनी प्रोफाइल
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.