7 साल पहले मिल चुकी थी IPO की मंजूरी, खेती से जुड़ी इस बड़ी कंपनी ने फिर दाखिल किया DRHP, ₹600 करोड़ का इश्यू

भारतीय कृषि और फसल समाधान क्षेत्र से जुड़ी एक जानी-पहचानी कंपनी ने बाजार नियामक के पास अहम दस्तावेज दाखिल किए हैं. इस कदम को कंपनी की अगली विकास रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें पूंजी प्रबंधन, विस्तार और भविष्य की योजनाओं के संकेत मिलते हैं.

आईपीओ Image Credit: FreePik

भारतीय कृषि सेक्टर से जुड़ी एक बड़ी कंपनी एक बार फिर शेयर बाजार का रुख करने की तैयारी में है. फसल सुरक्षा और बीज कारोबार में सक्रिय Crystal Crop Protection ने पूंजी बाजार नियामक SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी नई पूंजी जुटाने के साथ-साथ अपने कुछ मौजूदा निवेशकों को भी आंशिक एग्जिट का मौका देगी.

600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू

ड्राफ्ट दस्तावेजों के मुताबिक, यह आईपीओ 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू का होगा. इसके अलावा, प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों द्वारा 74,05,387 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) भी लाई जाएगी. इस OFS के तहत International Finance Corporation और IFC Emerging Asia Fund LP जैसे निवेशक अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे.

कंपनी ने साफ किया है कि फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा. इसमें Crystal Crop Protection के साथ उसकी सहायक कंपनी Saffire Crop Science का कर्ज भी शामिल है. इसके अलावा, कुछ राशि का उपयोग भविष्य में अधिग्रहण यानी इनऑर्गेनिक ग्रोथ और रणनीतिक पहलों पर किया जाएगा. शेष रकम सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए रखी जाएगी.

कंपनी का कारोबार और पोर्टफोलियो

1994 में स्थापित Crystal Crop Protection कृषि समाधान क्षेत्र की एक जानी-पहचानी कंपनी है. इसका मुख्य फोकस एग्रोकेमिकल्स और बीज कारोबार पर है. कंपनी खरपतवारनाशक, कीटनाशक, फफूंदनाशक के साथ-साथ जैव-उत्पाद जैसे बायो-स्टिमुलेंट, लिक्विड फर्टिलाइजर और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स भी बनाती है. इसके बीज पोर्टफोलियो में फील्ड क्रॉप्स, सब्जियां और फूलों के बीज शामिल हैं.

तेजी से बढ़ता बाजार

F&S रिपोर्ट के अनुसार, भारत का क्रॉप प्रोटेक्शन बाजार वित्त वर्ष 2025 में करीब 5.52 अरब डॉलर का था, जो 2030 तक बढ़कर 8.5 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. यह ग्रोथ इस सेक्टर की मजबूत संभावनाओं को दिखाती है.

यह भी पढ़ें: आग लगा रहा ये IPO, 26 दिसंबर को खुलेगा, रेलवे जैसे दिग्गज क्लाइंट; एक लॉट पर 50000 प्लस का मुनाफा!

इस आईपीओ के लिए IIFL Capital Services, DAM Capital Advisors और Motilal Oswal Investment Advisors को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है.

गौरतलब है कि कंपनी इससे पहले 2018 में भी आईपीओ लाने की तैयारी कर चुकी थी, तब सेबी की मंजूरी भी मिली थी, लेकिन उस समय इश्यू लॉन्च नहीं हो पाया था. अब एक बार फिर Crystal Crop Protection बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.