लिस्टिंग के साथ हो सकती है ₹1 लाख की कमाई! IPO खुलते ही दौड़ा GMP; रिटेल निवेशकों ने 90X किया सब्सक्राइब
SME सेगमेंट में इस कंपनी के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. करीब 50 रुपये के मजबूत GMP के साथ निवेशकों को 70 फीसदी तक संभावित लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. इश्यू पूरी तरह फ्रेश है और NSE SME पर लिस्ट होने जा रहा है. जानें क्या है लिस्टिंग गेन और सब्सक्रिप्शन का हाल.
Shyam Dhani Industries IPO GMP Subscription: प्राइमरी मार्केट के SME सेगमेंट में Shyam Dhani Industries Ltd का IPO निवेशकों के बीच खास चर्चा में है. इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से मिल रहे मजबूत संकेतों ने इस IPO को सुर्खियों में ला दिया है. GMP में लगातार बनी मजबूती यह इशारा कर रही है कि लिस्टिंग के दिन स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. वहीं, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर भी इश्यू का प्रदर्शन काफी दमदार रहा. पहले ही दिन इश्यू को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
सब्सक्रिप्शन का क्या है हाल?
इश्यू को पहले ही दिन निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला. आईपीओ को कुल 64.64 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही. उनकी ओर से 90.08 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं, एनआईआई ने आईपीओ को 77.01 गुना भरा है.
Shyam Dhani Industries IPO का GMP क्या कह रहा है?
ग्रे मार्केट के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Shyam Dhani Industries IPO का GMP 50 रुपये के दायरे में बना हुआ है. अगर अपर प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर को आधार मानें, तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 117 रुपये से 120 रुपये के आसपास हो सकती है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 71 फीसदी तक के संभावित लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा रही है. इस आधार पर निवेशकों को प्रति शेयर 50 रुपये और प्रति लॉट 1,00,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, यह साफ तौर पर समझना जरूरी है कि GMP केवल बाजार की धारणा को दर्शाता है, यह किसी भी तरह की गारंटी नहीं होता और इसमें तेजी से बदलाव संभव है.
IPO का साइज और स्ट्रक्चर
Shyam Dhani Industries का IPO 38.49 करोड़ रुपये का है और यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसमें करीब 0.55 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. चूंकि यह ऑफर फॉर सेल नहीं है, इसलिए IPO से जुटाई गई पूरी रकम कंपनी को मिलेगी, जिसे वह अपने बिजनेस विस्तार और कॉरपोरेट जरूरतों में इस्तेमाल करेगी.
अहम तारीखें
- IPO खुलने की तारीख: 22 दिसंबर 2025
- IPO बंद होने की तारीख: 24 दिसंबर 2025
- अलॉटमेंट की संभावित तारीख: 26 दिसंबर 2025
- लिस्टिंग की संभावित तारीख: 30 दिसंबर 2025
- लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: NSE SME
प्राइस बैंड और लॉट साइज
कंपनी ने इस IPO के लिए 65 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 2000 शेयर शामिल हैं. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 2 लॉट (4,000 शेयर) है, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर करीब 2.80 लाख रुपये लगाने होंगे. इससे इतर, HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 3 लॉट (6,000 शेयर) है, यानी लगभग 4.20 लाख रुपये का निवेश जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें- पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हुआ ₹251 करोड़ वाला IPO, रिटेल निवेशकों ने दिखाई फुर्ती; लेकिन घटा GMP
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.