नवंबर में आएगा Groww का IPO, 7000 हजार करोड़ जुटाने का है टारगेट, सत्या नडेला भी करेंगे कमाई !
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला के सपोर्ट वाली फिनटेक कंपनी Groww ₹70,000 करोड़ (8 बिलियन डॉलर) की वैल्यूएशन पर IPO लाने की तैयारी में है. हाल के टाटा कैपिटल और LG Electronics जैसे बड़े आईपीओ ने बाजार में जोश बढ़ाया है. अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या मौजूदा रेगुलेटरी माहौल में फिनटेक सेक्टर को निवेशकों से वैसा ही उत्साहजनक रिस्पॉन्स मिलेगा या नहीं.
Groww IPO: भारत की तेजी से बढ़ती फिनटेक इंडस्ट्री में एक और बड़ी हलचल होने जा रही है. ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म Groww नवंबर के पहले हफ्ते में ₹7000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला की भी हिस्सदारी है. कंपनी का टारगेट लगभग 8 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹70,400 करोड़ की वैल्यूएशन पर बाजार में उतरने का है. यह इस साल के सबसे चर्चित IPO में से एक माना जा रहा है. टाटा कैपिटल और LG के बाद आने वाले इस बड़े IPO का निवेशक इंतजार कर रहें हैं.
बड़ी वैल्यूएशन पर बाजार की नजर
Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures इस इश्यू के जरिए निवेशकों का भरोसा जीतना चाहती है. हाल के महीनों में टाटा कैपिटल को ठीक-ठाक और LG Electronics के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. टाटा कैपिटल ने ₹15,500 करोड़ और LG ने ₹11,600 करोड़ का इश्यू लाया था. ऐसे में Groww के लिए निवेशकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या फिनटेक सेक्टर को मौजूदा माहौल में वही रिस्पॉन्स मिलेगा.
रेगुलेटरी दबाव के बीच लॉन्च
फिनटेक ब्रोकिंग इंडस्ट्री इस समय रेगुलेटरी सख्ती के दौर से गुजर रही है. फ्यूचर्स और ऑप्शंस से जुड़े ट्रेड्स पर कड़ी निगरानी के कारण कई कंपनियों की कमाई पर असर पड़ा है. Groww की जून तिमाही की ऑपरेटिंग रेवेन्यू में भी 9.6 फीसदी की गिरावट आई और यह ₹904 करोड़ पर आ गई. हालांकि कंपनी ने मुनाफे में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जो यह दिखाता है कि उसने मार्केट के दबाव में भी अपनी स्थिति संभाल रखी है.
कैसा होगा IPO का स्ट्रक्चर
Groww के ₹7000 करोड़ के IPO में ₹1060 करोड़ का हिस्सा फ्रेश इश्यू होगा जबकि बाकी हिस्सा 57.42 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल के रूप में आएगा. मौजूदा निवेशक, जिनमें सत्या नडेला भी शामिल हैं, जो आंशिक रूप से अपने शेयर बेचेंगे. बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और मोटिलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Canara HSBC Life Insurance का खुल रहा IPO, GMP गिरा, फिर भी मुनाफे के संकेत, जान लें कंपनी की हैसियत
निवेशकों का रुझान तय करेगा सफलता
Groww के पास जून 2025 तक NSE पर 1.26 करोड़ एक्टिव क्लाइंट थे और रिटेल इन्वेस्टर्स में इसका मार्केट शेयर 26 फीसदी से ज्यादा है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी का आधार मजबूत है, लेकिन IPO की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि निवेशक मौजूदा वैल्यूएशन को लेकर कितना भरोसा दिखाते हैं. हाल की बड़ी लिस्टिंग्स ने बाजार में जो उत्साह पैदा किया है, Groww उसी लहर पर सवार होना चाहती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.