रेयर अर्थ एलिमेंट्स के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ला रही IPO, 1014-1065 रुपये प्रति शेयर तय हुआ प्राइस बैंड

मिडवेस्ट लिमिटेड IPO लाने जा रही है. इस IPO का प्राइस बैंड 1014 से 1065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह IPO 15 अक्टूबर को खुलेगा और 17 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने बताया कि 14 अक्टूबर को एंकर बुक खुलेगी. कंपनी फ्रेश इश्यू से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कई कामों के लिए करेगी. इसमें से 130.3 करोड़ रुपये का उपयोग अपनी सहायक कंपनी मिडवेस्ट नियोस्टोन के क्वार्ट्ज प्लांट के दूसरे चरण के विस्तार के लिए होगा.

रेयर अर्थ मैग्नेट्स Image Credit: AI Generated

Midwest IPO: तेलंगाना की कंपनी मिडवेस्ट लिमिटेड IPO लाने जा रही है. इस IPO का प्राइस बैंड 1014 से 1065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह IPO 15 अक्टूबर को खुलेगा और 17 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने बताया कि 14 अक्टूबर को एंकर बुक खुलेगी. इस IPO का कुल 451 करोड़ रुपये का है. इस IPO में दो हिस्से हैं. पहला हिस्सा है फ्रेश इश्यू. इसमें कंपनी 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. दूसरा हिस्सा है ऑफर-फॉर-सेल (OFS). इसमें 201 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे.

कंपनी फ्रेश इश्यू से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कई कामों के लिए करेगी. इसमें से 130.3 करोड़ रुपये का उपयोग अपनी सहायक कंपनी मिडवेस्ट नियोस्टोन के क्वार्ट्ज प्लांट के दूसरे चरण के विस्तार के लिए होगा. 25.7 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक डंप ट्रकों के लिए और 3.2 करोड़ रुपये सौर ऊर्जा को कुछ खदानों में जोड़ने के लिए खर्च होंगे. इसके अलावा, 56.2 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी के कर्ज को चुकाने के लिए होगा. बाकी पैसा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगा. जून 2025 तक कंपनी का कुल कर्ज 270.1 करोड़ रुपये था.

नेचुरल पत्थरों के कारोबार में है कंपनी

मिडवेस्ट लिमिटेड 40 साल से ज्यादा समय से नेचुरल पत्थरों के कारोबार में है. पहले यह कंपनी सिर्फ ग्रेनाइट पर काम करती थी, लेकिन अब यह क्वार्ट्ज प्रोसेसिंग भी करती है. इसके पहले चरण के प्लांट से यह इंजीनियर्ड स्टोन और सोलर ग्लास सेगमेंट में काम कर रही है. कंपनी अब हैवी मिनरल सैंड्स और रेयर अर्थ एलिमेंट्स के क्षेत्र में भी काम शुरू कर रही है.

विवरणजानकारी
IPO DateOctober 15, 2025 to October 17, 2025
Listing Date[.]
Face Value₹5 per share
Issue Price Band₹1014 to ₹1065 per share
Lot Size14 Shares
Sale TypeFresh Capital-cum-Offer for Sale
Total Issue Size42,34,740 shares (aggregating up to ₹451.00 Cr)
Fresh Issue23,47,417 shares (aggregating up to ₹250.00 Cr)
Offer for Sale18,87,323 shares of ₹5 (aggregating up to ₹201.00 Cr)
Employee Discount₹101.00
Issue TypeBookbuilding IPO
Listing AtBSE, NSE
Share Holding Pre Issue3,38,12,415 shares
Share Holding Post Issue3,61,59,832 shares

मिडवेस्ट के पास तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 16 ग्रेनाइट खदानें हैं. यह कंपनी प्रीमियम ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट बनाती है, जो सिर्फ आंध्र प्रदेश के एक गांव में पाया जाता है. इसके अलावा, यह एब्सोल्यूट ब्लैक ग्रेनाइट भी बनाती है. इन दोनों का इस्तेमाल दुनियाभर के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में होता है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 133.3 करोड़ रुपये था. और उसकी आय 626.2 करोड़ रुपये थी.

इस IPO को मैनेज करने के लिए डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज को बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. केफिन टेक्नोलॉजीज इस IPO का रजिस्ट्रार है. मिडवेस्ट लिमिटेड के शेयर 24 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की उम्मीद है.

डेटा सोर्स: NSE, Chittorgarh

ये भी पढ़ें- Canara HSBC Life Insurance का खुल रहा IPO, GMP गिरा, फिर भी मुनाफे के संकेत, जान लें कंपनी की हैसियत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.