आज होगा LG IPO का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस; 54 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO निवेशकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहा. अगर आपने इसमें आवेदन किया है, तो 10 अक्टूबर की शाम तक आवंटन स्थिति चेक कर सकते हैं. शेयर 14 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO में कुल 7.13 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे, लेकिन इसके लिए 385 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए आवेदन आए. यानी यह IPO 54 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ.

आईपीओ Image Credit: Getty image

LG Electronics India IPO Allotment: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO हाल ही में निवेशकों के लिए खुला था और इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. यह IPO 3 दिन तक खुला रहा और अब इसका allotment 10 अक्टूबर, शुक्रवार को फाइनल होने की संभावना है. अगर आपने इस IPO में आवेदन किया है, तो आप इसकी allotment status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. यह जानकारी NSE, BSE और रजिस्ट्रार KFin टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. आइए, इसे विस्तार से जानते है.

IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO में कुल 7.13 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे, लेकिन इसके लिए 385 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए आवेदन आए. यानी यह IPO 54 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. कुल आवेदनों की कीमत 4.39 लाख करोड़ रुपये थी.

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया क्या करती है?

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया एक जानी-मानी कंपनी है जो घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. यह कंपनी LED टीवी, वॉशिंग मशीन, इन्वर्टर एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और माइक्रोवेव जैसे प्रोडक्ट बनाती और बेचती है. कंपनी के भारत में पुणे और नोएडा में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. यह भारत और विदेशों में B2C (ग्राहकों को) और B2B (बिजनेस को) प्रोडक्ट बेचती है. 2024-25 के वित्तीय वर्ष में कंपनी का मुनाफा 45.8% बढ़कर 2,203.35 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही, उसकी इनकम 14.1% बढ़कर 24,366.64 करोड़ रुपये रही.

अलॉटमेंट स्थिति कैसे चेक करें?

NSE पर ऐसे करें चेक

2. KFin टेक्नोलॉजीज पर:

3. BSE पर:

लिस्टिंग तारीख और समय

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर 14 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10 बजे NSE और BSE पर लिस्ट होंगे. इंवेस्टर्स गेन के मुताबिक, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में 1520 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. यह 1140 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड से 33.33 फीसदी ज्यादा है, यानी 380 रुपये का प्रीमियम.

ये भी पढ़ें- Canara HSBC Life Insurance का खुल रहा IPO, GMP गिरा, फिर भी मुनाफे के संकेत, जान लें कंपनी की हैसियत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.